IGNOU December TEE Exam Form 2022 Released: इग्नू यानी इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षाओं (IGNOU Decemeber TEE Exams 2022) के लिए फॉर्म जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन एग्जाम्स में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं साथ ही परीक्षा का शेड्यूल (IGNOU December TEE Exam Schedule 2022) भी चेक कर सकते हैं. दिसंबर टर्म एंड परीक्षाओं का शेड्यूल देखने और फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को इग्नू की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ignou.ac.in


इस तारीख से शुरू हो सकते हैं एग्जाम –


यूनिवर्सिटी द्वारा जारी टेंटेंटिव शेड्यूल के मुताबिक दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 02 दिसंबर 2022 से शुरू हो सकते हैं और संभावना है कि ये परीक्षाएं 05 जनवरी 2023 के दिन खत्म हो जाएं. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपडेट्स के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


कब तक भर सकते हैं फॉर्म –


इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम्स के लिए फॉर्म 30 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक भरा जा सकता है. इसके लिए आपको प्रति कोर्स 200 रुपए फीस देनी होगी. वहीं लेट फीस के साथ फॉर्म 01 नवंबर से 15 नवंबर 2022 के बीच भरा जा सकता है. ऐसे में आपको 1100 रुपए एडिशनल फीस देनी होगी.


कैसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.

  • यहां दिए निर्देश ठीक से पढ़ें और डिक्लेयरेशन स्वीकर करें.

  • अब प्रोसीड पर क्लिक करें और ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरें.

  • अब इनरोलमेंट नंबर एंटर करें, प्रोग्राम सेलेक्ट करें और एग्जामिनेशन सेंटर का रीजन सेलेक्ट करें.

  • सबमिट करने के बाद फॉर्म खुल जाएगा.

  • अब सभी जरूरी डिटेल्स भरें, फोटोग्राफ लगाएं और डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करें.

  • फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: इस तारीख को जारी होगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल


DU Admissions 2022: DU ने किया साफ – यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ECA कोटा, जानें क्या है नियम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI