Delhi Airport Agent Arrested: आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की सतर्क और कुशल कार्रवाई से एक बड़ी जालसाजी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया है जो एक ब्लैकलिस्टेड महिला यात्री को फर्जी पासपोर्ट के जरिए दोबारा यूएई भेजने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश सिंह पुत्र सत्येंद्र कुमार, निवासी सेक्टर 37, चंडीगढ़ के रूप में हुई है.

डीसीपी एयरपोर्ट आईजीआई उषा रंगनानी ने बताया कि 06 मई 2023 को एक भारतीय महिला यात्री रीत शिखा अरोड़ा यूएई से डिपोर्ट होकर आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंची. दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला कि वह यूएई में पहले से ब्लैकलिस्टेड थी.

लेकिन उसके वर्तमान पासपोर्ट पर यूएई यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिससे शक हुआ. कड़ी पूछताछ के बाद महिला ने अपनी असली पहचान रीतू रानी पुत्री अश्वनी कुमार, निवासी गली नं. 9, बेगू रोड, प्रीत नगर, सिरसा, हरियाणा बताई और स्वीकार किया कि उसने पहले पासपोर्ट संख्या U6818334 पर यूएई यात्रा की थी, जहां वह वीज़ा समाप्त होने के बाद भी रुकी रही. बाद में वह पकड़ी गई, ब्लैकलिस्ट हुई और भारत डिपोर्ट कर दी गई.

डीसीपी ने जानकारी दी कि महिला ने अपने पति से दुबई में मिलने की चाह में मुकेश सिंह नामक एजेंट से संपर्क किया जिसने उसे ₹3 लाख में नया फर्जी पासपोर्ट (रीत शिखा अरोड़ा के नाम से) बनवाकर वीजा और टिकट भी दिलवाए. लेकिन यूएई एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान उसकी असली पहचान उजागर हो गई और फिर से डिपोर्ट कर दी गई.

डीसीपी के मुताबिक महिला के खुलासे के बाद एजेंट की तलाश शुरू की गई. कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद भी वह फरार था. उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया. बाद में पुलिस टीम को स्थानीय सूचना मिली और एक विशेष टीम की निगरानी में पुलिस ने मुकेश सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह स्नातक है और पहले चंडीगढ़ पासपोर्ट कार्यालय में ग्राहक सेवा कार्यकारी के रूप में काम कर चुका है. बाद में उसने आधार और पैन कार्ड अपडेट सेंटर शुरू किया लेकिन आमदनी कम होने के कारण 2022 में अमेरिका चला गया, जहां वह फर्जी ट्रैवल एजेंटों के संपर्क में आया. अमेरिका और यूएई में रहते हुए उसने ऐसे कई मामलों में काम किया. भारत लौटकर उसने यह गैरकानूनी काम जारी रखा.

 फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि अन्य एजेंटों की भूमिका और बैंक खातों की जांच के साथ-साथ अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का भी खुलासा किया जा सके. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने सभी यात्रियों से अपील की है कि विदेश यात्रा से संबंधित दस्तावेजों के लिए केवल अधिकृत एजेंसियों से संपर्क करें. सस्ते और आसान वीजा व यात्रा का झांसा देने वाले फर्जी एजेंटों से सावधान रहें.

इसे भी पढ़ें: यमुना में सीवेज के मुद्दे पर हरियाणा संग बैठक करेगी दिल्ली सरकार, प्रवेश वर्मा बोले- 'जितने भी STP प्लांट हैं...'