Parvesh Verma On Yamuna Pollution: यमुना प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सजग दिख रही है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार हरियाणा के साथ यमुना में सीवेज के मुद्दे को लेकर बैठक करेगी. रविवार (20 अप्रैल) को दिल्ली की कोरोनेशन पिलर STP पर निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हरियाणा का सीवेज साफ करना हमारा काम नहीं है. हरियाणा सरकार अपने यहां STP लगा कर उसे साफ करे.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, ''दिल्ली के जितने भी STP प्लांट हैं वो अपनी कैपेसिटी पर चले, जितना भी COD और BOD हो उसे मेंटेन करें. अगर सारे सीवेज हमने ट्रैप कर लिए तो हमारी यमुना साफ हो जाएगी. जो इंडस्ट्रियल वेस्ट हरियाणा से आ रहा है उसके लिए वहां के मुख्यमंत्री से एक मीटिंग करेंगे.''
हरियाणा के सीवेज को क्लीन करना हमारा काम नहीं- प्रवेश वर्मा
उन्होंने ये भी कहा, ''मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहूंगा कि वो हरियाणा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मीटिंग करें. उनसे कहेंगे कि उनके यहां से जो इंडस्ट्रियल और घरेलू सीवेज आ रहा है वो अपने वहां भी प्लांट लगायें ताकि वो भी क्लीन होकर आए. उनके सीवेज को क्लीन करने का हमारा काम नहीं है, हम तो दिल्ली के ही सीवेज को क्लीन करेंगे. साथ ही जितनी भी अनऑथराइज्ड इंडस्ट्री चल रही है उस पर कार्रवाई करेंगे.''
उधर, दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास शुक्रवार (18 अप्रैल) को यमुना नदी में झाग की एक परत देखी गई, जिससे नदी में भारी प्रदूषण की ओर फिर से ध्यान गया है. विशेषज्ञों कहना है कि नदी की सतह पर झाग बार-बार होने वाली समस्या है, क्योंकि जलमल और औद्योगिक अपशिष्ट जल में मौजूद जहरीले रसायन अनियंत्रित रूप से इसमें बह रहे हैं. दिल्ली जल बोर्ड की क्वालिटी कंट्रोल के एक अफसर ने बताया कि प्रदूषक घुले हुए कार्बनिक पदार्थों जैसे जलकुंभी, पत्तियों और अन्य जंगली घास के साथ जमा होने की वजह से पानी में झाग बनता है.