Delhi News: एयरोसिटी में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य और स्टॉर्मवाटर ड्रेन के चौड़ीकरण के चलते ऐरोसिटी के पास कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई मार्गों में बदलाव भी किया गया है. ऐसे में अगर आपको डोमेस्टिक टर्मिनल-2 या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से फ्लाइट पकड़नी है तो तय समय से पहले निकलें. एयरपोर्ट और एरोसिटी के आसपास कई सड़कों के रुट को डाइवर्ट किया गया है. साथ ही कई सड़कों को वन-वे कर दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस और डायल ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.


दिल्ली पुलिस और डायल की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि सड़कों पर रुट डाइवर्जन और वन-वे के साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. जीएमआर एयरपोर्ट की सहायक कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के परामर्श से दिल्ली एयरोसिटी के पास दो स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. इस संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि एयरोसिटी फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य और स्टॉर्मवाटर ड्रेन के चौड़ीकरण के कारण ये डायवर्जन किया गया है. जिसके चलते एरोसिटी के पुलमैनहोटल और अंदाज होटल टर्न के पास नॉर्दर्न एक्सेस रोड पर स्थित पहला डायवर्जन है.  दूसरा डायवर्जन 1 जून को सेंट्रल स्पाइन रोड की ओर एरोसिटी मेट्रो के ट्रैफिक सिग्नल किया जाएगा.


यहां पर रहेगा ट्रैफिक बंद


अंदाज होटल के मोड़ पर नॉर्दर्न एक्सेस रोड कैरिजवे की लेन टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए बंद कर दी जाएगी. टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को नवनिर्मित 3-लेन कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया गया है. अब एयरोसिटी में प्रवेश करने वाले वाहनों और दिल्ली मेट्रो द्वारा संचालित बसों को प्रवेश द्वार संख्या 2 और 3 के माध्यम से पिछले रूट पर सिंगल लेन का उपयोग करने की अनुमति दी गई है.


महिपालपुर की ओर जाने वाले इस लेन का करें उपयोग


एयरोसिटीलाईओवर के निर्माण और स्टॉर्म-वॉटर ड्रेन के चौड़ीकरण की सुविधा के लिए सेंट्रल स्पाइन पर एयरोसिटी सिग्नल से नई ट्रैफिक लाइट तक फैली 250 मीटर लंबी एक लेन चालू होगी. यह लेन विशेष रूप से महिपालपुर से जाने वाले वाहनों के लिए रखा गया है.


यह भी पढ़ें: 'Arvind Kejriwal ने CCTV लगवा लिए, नहीं तो...,' AAP प्रवक्ता का तंज- एलजी सिर्फ गवर्नमेंट के काम में डालते रहेंगे बाधा!