Delhi News: भारतीय नौकरशाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के तौर तरीकों को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बीजेपी नेतृत्व द्वारा उठाए जा रहे मसलों को अप्रसांगिक करार देते हुए कहा कि I.N.D.I.A को उससे बचने की जरूरत है. 


एक दौर में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे यशवंत सिन्हा ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी मोदी केवल गोदी मीडिया की मदद से नैरेटिव को मैनेज करने के लिए अप्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं. भारत यानी I.N.D.I.A को उस जाल में नहीं फंसना चाहिए. यशवंत सिन्हा का यह बयान उस समय आया है, जब इंडिया का नाम बदले जाने को का मुद्दा पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में है.



बता दें कि मंगलवार को जी20 सम्मेलन को लेकर जारी आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट आफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट आफ भारत लिखे जाने के बाद से इंडिया का नाम बदलने को लेकर राजनीति चरम पर है. संभवत: इसी संदर्भ में उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधा है. 


5 साल पहले BJP से दे दिया था इस्तीफा


दरअसल, यशवंत सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके हैं. बाद में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से वैचारिक मतभेदों की वजह से 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी। वो जुलाई 2022 में वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. इससे पहले वह 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. टीएमसी की टिकट पर वह राज्यसभा के सदस्य भी बने. वर्तमान वो किसी दल व गठबंधन से जुड़े नहीं है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह अब किसी सियासी दल से नहीं जुड़ेंगे.


यह भी पढ़ें:  G20 Summit in Delhi: दिल्ली के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल ऑफिसर्स 3 शिफ्टों में करेंगे काम, सौरभ भारद्वाज ने लापरवाही न बरतने की दी चेतावनी