दिल्ली में एक जीवनसाथी ने ही अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार (6 अगस्त) तड़के एक महिला की 10 साल से उससे अलग रह रहे पति ने हथौड़े से हत्या कर दी. 

आरोपी प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) बिहार से साधु का वेश धरकर आया था और उसने अपनी 50 वर्षीय पत्नी किरण झा पर सोते समय जानलेवा हमला किया. पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना पहले से नियोजित थी और आरोपी ने करीब 10 साल के अलगाव के बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

क्या है वारदात की पूरी कहानी?

यह घटना बुधवार (6 अगस्त) सुबह करीब 4 बजे की है, जब किरण की बहू कमल झा ने उसे खून से लथपथ हालत में घर के कमरे में पड़ा पाया. आरोपी प्रमोद 1 अगस्त को बिहार के मुंगेर जिले से दिल्ली आया था. उसने साधु की वेशभूषा अपनाई ताकि परिवार को धोखा देकर घर में प्रवेश पा सके.

किरण पिछले दस साल से पति की घरेलू हिंसा से परेशान होकर अपने बेटे दुर्गेश, बहू और नातिन के साथ अलग रह रही थीं. दुर्गेश फिलहाल दरभंगा, बिहार में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं.

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी के पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं था और उसने अपनी पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी. वह पत्नी पर वापस बिहार लौटने और कमाई करने का दबाव बना रहा था, लेकिन किरण ने इनकार कर दिया.

उनकी बेटी रोमा ने पुलिस को बताया कि पिता अक्सर मां के साथ मारपीट करता था, इसलिए उन्होंने दिल्ली में नया जीवन शुरू किया था. दो महीने पहले जब परिवार एक अंतिम संस्कार के लिए बिहार गया था, तब प्रमोद ने हिंसा छोड़ने का दिखावा किया था.

मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उसने किरण को अंतिम बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह फिर नहीं मानी, तो उसने हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी.

पुलिस को कमरे में हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा मिला है और घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी रात 12:50 बजे कपड़े बदलकर निकलते हुए दिखाई दिया है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत कई स्थानों पर दबिश दे रही हैं.