Free Sewer Connection Scheme: राजधानी दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा नवंबर 2019 में मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना (Free Sewer Connection Scheme) के नाम से एक योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से दिल्ली के रहने वाले लोगों को उनके क्षेत्र में सीवर कनेक्शन के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी. यह धनराशि उसी क्षेत्र के लोगों को प्रदान की जाएगी जहां पर पहले से सीवर सिस्टम की सप्लाई पहुंची है. दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के लगभग 2.4 लाख परिवारों को इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.


'यमुना प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद'


सीवर कनेक्शन ना होने की वजह से लोग अपने घरों की गंदगी नालियों में डाल देते हैं जिसकी वजह से दूषित पानी यमुना में जाता है और यमुना नदी के बढ़ते प्रदूषण का एक और कारण बनता है. इसके अलावा शहरों में खुले में डाली जाने वाली गंदगी की वजह से बीमारियां भी फैलती हैं. इस फ्री सीवर कनेक्शन योजना के माध्यम से दिल्ली के लाखों लोगों को फ्री में सीवर कनेक्शन मिल सकेगा और यह किसी भी महानगर, शहर के बुनियादी आधार की एक मुख्य कड़ी है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के हजारों ऐसे परिवार हैं जिन्हें दिल्ली सरकार द्वारा जारी इस योजना के माध्यम से सीवर कनेक्शन मिल चुका है.


'दिल्ली के 667 कॉलोनी में चल रहा फ्री सीवर कनेक्शन देने का काम'


हाल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक घर को सीवर से कनेक्ट करने के उद्देश्य से राजधानी की 667 कॉलोनियों में सीवर कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है  जिसमें अब तक 39550 घरों में सीवर कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है और इसमें से 38960 घरों को सीवर कनेक्शन दिया भी जा चुका है. बाकी को मार्च 2023 तक कनेक्शन दे दिया जाएगा जबकि 747 कॉलोनियों में पहले से ही सीवर कनेक्शन उपलब्ध हैं. दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना के तहत प्रति 100 मीटर के सीवर कनेक्शन पर 10 से 15 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.


'फ्री सीवर कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन'


दिल्ली में फ्री सीवर कनेक्शन के लिए दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस आवेदन पत्र में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर व अन्य दस्तावेजों का सही विवरण देना होगा जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दस्तावेजों की जांच कर सीवर कनेक्शन के लिए व्यक्ति को सूचना प्रदान की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Delhi Haj Committee: दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां बोलीं- 'BJP ने हमेशा से ही मुसलमानों का बेहतर चाहा, तीन तलाक...'