Holi Special Trains: अगर आपने अभी तक होली (Holi) के त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेन (Train) का टिकट नहीं बुक कराया है तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल रंगों के त्योहार होली को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) कई होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने जा रहा है. होली के त्योहार पर सभी को आसानी से ट्रेन का टिकट मिल सकता है, ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

दरअसल उत्तर रेलवे आगामी होली उत्सव के दौरान रेल यात्रियों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए विभिन्न गंतव्यों (यूपी, बिहार, मुंबई आदि) के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी पूर्व मध्य रेलवे ने भी होली पर दिल्ली और अमृतसर से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बता दें कि चार स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से पटना और बरौना के लिए व अमृतसर से पटना और बनमनखी के लिए चलाई जाएंगी.

 पटना से दिल्ली के बीच ये ट्रेन चलेगी

  • वहीं चीफ पब्लिश रिलेशन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 04066 दिल्ली-पटना एसी रिजर्व सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल एक्सप्रेस 15, 16 और 21 मार्च को दिल्ली स 23.00 बजे रवाना होगी और अलगे दिन 15.45 बजे पटना पहुंच जाएगी.
  • लौटते समय गाड़ी नंबर 04065 14,15, 19 और 20 मार्च को पटना से 17.45 बजे चलेगी और अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ये ट्रेनें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रुक कर चलेंगी.

Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- मौसम का पूरा हाल

अमृतसर से किस तारीख और समय पर चेलगी गतिशक्ति ट्रेन

  • वहीं ट्रेन नंबर 4076 अमृतसर-पटना एसी रिजर्व सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल एक्सप्रेस 13, 14 मार्च और 18 और 19 मार्च को अमृतसर से 14.50 बजे चलेगी और फिर अगले दिन 15.45 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी.
  •  वहीं गाडी संख्या 04075 पटना से वापसी के लिए 16 और 17 मार्च व 21 और 22 मार्च को 17.45 बजे चलेगी और अमृतसर में अगले दिन 18.00 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेनें व्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रूकेगी.
  • वहीं 04062 दिल्ल-बरौनी आरक्षित सुपरफास्च फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08.40 हजे चलेगी और अगले दिन 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं लौटते समय 04061 19 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 हजे दिल्ली लौटेगी. ये ट्रेन टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवें हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

ये भी पढ़ें

Ashram Underpass: दिल्ली के सबसे व्यस्त रास्ते पर दो साल से चल रहा है मरम्मत का काम, हर समय ट्रैफिक जाम से परेशान हो रही जनता