Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर आम आदमी पार्टी से सांसद और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इसे क्रॉस वोटिंग नहीं कह सकते, वहां खरीद-फरोख्त हुई है. ये हर चुनाव में खरीद-फरोख्त करते हैं. जहां ये चुनाव जीत नहीं सकते वहां खरीदी-बिक्री करते है. आपने देखा कि कैसे वे चंडीगढ़ में खुलेआम 'चोरी' करते हैं. 'चुनावी चोरी' करना ही इनका मुख्य एजेंडा है. 


‘सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं’
संदीप पाठक ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वे पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं. पुलिस का, सीबीआई का, ईडी का जितने भी तंत्र है उनका सबका प्रयोग करते है. इनको ये लगता है कि ये सरकार को गिरा रहे है जबकि ये केवल सरकार को नहीं बल्कि देश को गिरा रहे है, देश की प्रतिष्ठा गिरा रहे है.


‘बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की है जीत’
आपको बता दें कि हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है. हिमाचल कांग्रेस के पास 40 विधायक है. वही 25 विधायक बीजेपी के पास है और 3 निर्दलीय विधायक है. चुनाव के दौरान 6 कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग कर सारा गणित बदल दिया. वही निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट ड़ाले. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को 34 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को भी 34 ही वोट मिले. बराबर वोट मिलने की वजह से ड्रॉ ऑफ लॉट्स के तहत पर्ची निकाली गई जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. जीत के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही है. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन ने प्रदेश की सूक्खू सरकार गिरने का दावा किया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफे की मांग की है. वहीं आज सुबह पूर्व सीएम राज्यपाल से मिलने भी पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली LG और AAP सरकार के बीच फिर तनातनी! CM केजरीवाल ने सोलर पॉलिसी रोकने का लगाया आरोप