Pataudi News:  'शिक्षा विभाग बिकाऊ है मुझे शिक्षा का हक दिलाओ' इसी नारे के साथ मंगलवार  को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर  शिक्षा का अधिकार पाने के लिए अंशिका नामक छात्रा शिक्षा विभाग के कार्यालय पर धरना दे रही है. पटौदी लघु सचिवालय बीईओ ऑफिस में शिक्षा के अधिकार के लिए धरने पर बैठी यह छात्रा प्रदेश सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' मुहिम पर भी सवाल खड़े कर रही है. वहीं पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार को पत्र लिखकर छात्रा के दाखिले को लेकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह काम उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल छात्रा अंशिका का दाखिला हरियाणा सरकार की 134A की नीति के तहत डीपीएस हेलीमंडी स्कूल में हुआ था, लेकिन अब स्कूल बच्ची से फीस लेने पर अड़ा है. फीस को लेकर स्कूल प्रशासन ने बच्ची को जुलाई में स्कूल से बाहर खड़ाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने अधिकारियों गुहार लगाई. अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न किये जाने पर छात्रा ने आंदोलन करने की ठानी.


क्या कहते हैं अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. धर्मपाल ने कहा कि स्कूल का तर्क गलत है और बच्ची को दो महीने से स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. हम इस संबंध में जरूरी कार्यवाही कर रहे हैं.


जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में लोट्स ने लहराया परचम


हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में लोट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया. स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुनर ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया और इसका आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में लोट्स इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से 10वीं कक्षा के छात्र लक्ष्य ने हिस्सा लिया और ऊंची कूद  (हाई जंप) में 1.75 मीटर ऊंची छलांग लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


वहीं लंबी कूद में  5.85 मीटर की छलांग लगाकर लोट्स के एक अन्य विद्यार्थी ने  ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. स्टूडेंट हॉल में पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेताओं और कोच रोशन का जोरदार स्वागत किया और दोनों बच्चों को जीत की बधाई दी. इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: टॉयलेट में पहले जाने को लेकर हुए विवाद में हत्या, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में 5 दिनों के बाद बारिश से राहत की उम्मीद, छाई धुंध, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?