Gurugram News: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने शुक्रवार को होली (Holi) और शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) के मौके, शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि, मस्जिदों, कब्रिस्तानों और होलिका दहन वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. 


पुलिस ने सुरक्षा के उपायों के बारे बताई यह बात
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "सुरक्षा के लिहाज से दो दर्जन से अधिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं. छेड़खानी, स्नैचिंग, गुंडागर्दी और सांप्रदायिक तनाव जैसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, सभी थानों के साथ-साथ अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. संवेदनशील और महत्वपूर्ण जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) टीम तैनात की गई है. पीसीआर वैन से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.''


Delhi-NCR Metro Alert: दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन कर रहे हैं मेट्रो से सफर तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर


बयान जारी कर गुरुग्राम पुलिस ने बताई यह बात
गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में कहा, "मुस्लिम समुदाय के लोग 18 मार्च की रात 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 5 बजे तक शब-ए-बारात मनाएंगे. इस त्योहार में समुदाय के लोग मस्जिदों, कब्रिस्तानों घरों में नमाज अदा करने के लिए के लिए इकठ्ठा होते हैं. पिछले साल जब समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे तो, कुछ शरारती तत्वों ने इसे साजिश करार दिया था."


पुलिस ने अफवाह फैलाने से बचने की अपील करते हुए कहा, "कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और शांति बनाए रखें." पुलिस ने कहा है कि सभी मस्जिदों और कब्रिस्तानों में जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. होलिका उत्सव के दौरान असामाजिक और शरारती तत्व दूसरे लोगों पर गंदे पानी के गुब्बारे और कीचड़ आदि फेंक सकते हैं, जिससे झगड़े और सामाजिक तनाव जैसी दूसरे अपराध की संभावना बढ़ जाती है. इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है."


जमीयत उलमा-ए-हिंद गुरुग्राम के अध्यक्ष ने पुलिस को लिखा पत्र
इससे पहले गुरुवार को, जमीयत उलमा-ए-हिंद गुरुग्राम के अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर, मस्जिदों में जुमे की नमाज और शब ए बारात की नमाज अदा करने के लिए सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था. मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी ने पत्र में लिखा है, "होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए हमने लोगों से कहा है कि, वे खुले स्थानों पर विशेष रूप से कल की नमाज नहीं अदा करें."


उन्होंने पत्र में आगे लिखा है, "हम कल शब-ए-बारात भी मना रहे हैं, जिसमें पूरी रात कब्रिस्तान की जियारत के साथ नमाज अदा की जाती है. इसलिए, हम विभाग से अनुरोध करते हैं कि, वह इन स्थानों और मस्जिदों पर सुरक्षा प्रदान करें, जिससे त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से से मनाया जा सके."


यह भी पढ़ें:


Holi 2022: होलिका दहन के बाद अब है रंगों की बारी, आज पूरे देश में खेला जाएगा रंग और कुछ यूं मनेगी होली