Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) मे बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उनसे दावा किया है कि उसे गौ तस्करों (Cow Smugglers) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है. शिकायतकर्ता मोहित उर्फ मोनू बजरंग दल की हरियाणा इकाई के पदाधिकारी और गोरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य हैं, साल 2019 में मोनू को पशु तस्करों का पीछा करते हुए सीने में गोली मार दी गई थी.
मोहित ने दावा किया कि रविवार शाम 6 हजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. मोनू ने पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान खुद को पशु तस्कर बताने वाले उस अज्ञात शख्स ने उन्हें गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. मोनू ने कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि यदि उसने दोबारा गौ तस्करों का पीछा किया तो साल 2019 की तरह ही उसे गोली मार दी जाएगी और इस बार वह बच नहीं पाएगा.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मोनू की शिकायत पर सोमवार को आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए) और धारा 507 ((गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि हम लगातार आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मानेसर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुभाष चंद ने इस मामले में आोरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
तस्कर बोला- दम है तो रोककर दिखाओ
वहीं, पीड़ित मोहित ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति कह रहा था कि वह ट्रक से जानवरों की तस्करी करने में शामिल है और उसने मुझे रोकने का चेलैंज भी दिया है. इसके अलावा कथित तस्कर ने दावा किया कि दो दिन पहले उसने जानवरों से भरा ट्रक पंजाब भेजा था. उन जानवरों को मार भी दिया गया है. मोहित ने कहा कि उन्होंने बातचीत की सारी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी है.
यह भी पढ़ें: Earthquake: दिल्ली में फिर कांपी धरती, महसूस किए गए भूपंक के हल्के झटके