Delhi Fake Loot Case: उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के सदर बाजार (Sadar Bazaar) में कॉस्मेटिक की एक दुकान पर काम करने वाले 43 साल के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यक्ति को कथित तौर पर अपने दुकान मालिक के 10 लाख रुपये की रकम को हथियार के बल पर लूटे जाने की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुराड़ी (Burari) निवासी सरवन पिछले चार साल से इस दुकान पर काम कर रहा था और उसने इतने दिनों में दुकान मालिक का भरोसा जीत लिया था.
पुलिस ने बताया कि उसे अक्सर भुगतान लेने और सामान पहुंचाने के लिए भेजा जाता था. इस बीच जब उसे पता चला कि प्राप्त होने वाली रकम 10 लाख रुपये है, तो उसके मन में लालच आ गया और उसने लूटपाट की यह पूरी कहानी गढ़ी. सरवन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 9.93 लाख रुपये की रकम बरामद करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि सदर बाजार इलाके में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले और नारायण विहार के रहने वाले व्यक्ति ने मामला 25 नवंबर को दर्ज कराया था.
खाली हाथ लौटा था आरोपीशिकायत के मुताबिक मालिक को चांदनी चौक स्थित अपने एक ग्राहक से 10 लाख रुपये का भुगतान लेना था, जिसके लिए उसने अपने कर्मचारी सरवन को भेजा. शिकायत के अनुसार सरवन खाली हाथ लौटा और उसने कहा कि जब वह वापस आ रहा था तो उसका अपहरण कर लिया गया, यही नहीं हथियार के बल पर दो व्यक्तियों ने धनराशि लूट ली.
50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की हुई जांचपुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सदर बाजार, बड़ा हिंदू राव और लाहौरी गेट के इलाके में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज के विस्तृत जांच पर सरवन का दावा अस्पष्ट और संदिग्ध पाया गया. उन्होंने बताया कि इसमें खुलासा हुआ कि कर्मचारी के साथ कभी कोई लूट की घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इसके बाद लगातार पूछताछ की गई, जिसके बाद उसका कबूलनामा सामने आया और बाद में कर्मचारी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव से पहले AAP को झटका, पार्टी के तीन पूर्व विधायक BJP में शामिल