Haryana Lok Sabha elections 2024: हरियाणा के नूंह जिला के उपमंडल पुन्हाना में 27 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में मेवात ने विकास के मामले में नई करवट ली है. कांग्रेस हमेशा यहां की जनता से वोटों का रिश्ता रखती रही, लेकिन विकास का रिश्ता भारतीय जनता पार्टी ने ही रखा.


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से कहा कि वे झूठे नारे और झूठे वादे करने वालों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने 2018 में किसानों के कर्ज माफी के नाम पर वोट लेने का काम किया और जब कांग्रेस सत्ता में आई तो एक रुपए का भी कर्जा माफ नहीं किया. 


अग्रणी जिलों में शामिल होगा मेवात


सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि मेवात पिछड़ा इलाका नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसकी गिनती विकास के मामले में अग्रणी जिलों में होनी चाहिए. यही कारण है कि पिछले 10 सालों में मेवात के विकास ने नई करवट ली है. 


हमारी सरकार का विकास पर जोर


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी की सरकार ने मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या को खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. इन्हीं 10 सालों में यहां नए-नए उद्योग लगे हैं. डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है. सीएम सैनी ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो मेवात में केवल 22 स्कूल थे, लेकिन भाजपा ने इस बात को समझा कि जब तक शिक्षा नहीं होगी, तब तक क्षेत्र के विकास नहीं होगा. 


नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोग राव इंद्रजीत सिंह को जितवा कर संसद में भेजने का काम करें। यहां के विकास की जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करना हमारी जिम्मेवारी होगी. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे नेता उनके पास जो भी मांग लेकर आएंगे उसे पूरा किया जाएगा.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से क्यों दिया इस्तीफा? AAP, कन्हैया कुमार, उदित राज सहित ये हैं 10 कारण