Rajya Sabha Polls: राज्यसभा चुनाव से पहले, सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी  गठबंधन के सभी विधायकों को चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 10 जून को होना है. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों को मतदान प्रक्रिया पर नए विधायकों को समझाने के लिए बुलाया है.

चुनाव पर चर्चा के लिए किया गया विधायकों को शिफ्ट

उन्होंने कहा कि हम यहां (ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट, न्यू चंडीगढ़) आने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया को समझने के लिए आए हैं. चुनाव के संबंध में सभी तकनीकी विवरणों पर चर्चा की जाएगी क्योंकि कई विधायक पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने कभी राज्यसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. इसलिए यह तय किया जाएगा कि बीजेपी और निर्दलीय को कौन वोट देगा. वहीं, अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित करने वाली कांग्रेस पार्टी के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि पार्टी की चिंता यह दर्शाती है कि उनके भीतर गुट हैं.

बीजेपी बोली हमारी जीत निश्चित

दलाल ने कहा कि हमारी जीत निश्चित है क्योंकि हमारी पार्टी को 40 वोट मिले हैं. हमारे गठबंध सहयोगी के पार 10 वोट हैं. उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, फिर भी वे चिंतित हैं.  इससे पता चलता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो गुटों में बंटी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव को लेकर बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. हम यहां सिर्फ इस बात पर चर्चा करने आए हैं कि किसे किस उम्मीदवार को वोट देना है. उन्होंने बताया कि विधायक गुरुवार तक रिजॉर्ट में रहेंगे.

यह भी पढ़ें:

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई ‘बहुत खराब’, प्रदूषण बढ़ा, लोगों का सांस लेना भी मुश्किल

Indian Railways : दिल्ली से 21 जून को रवाना होगी 'भारत गौरव' ट्रेन, नेपाल में श्रीराम से जुड़े सभी स्थलों के कराएगी दर्शन