Happy New Year Shayari 2023: साल 2023 की खुशियां दुनियाभर में मनाई जा रही हैं. हर बार की तरह एक और नया साल और भी खुशियां और मौके लेकर आ रहा है. ऐसे में 2023 को वेलकम करने के लिए अपनों का साथ होना बहुत जरूरी है और अपने तभी साथ होंगे जब आप उनके साथ हंसी-खुशी इस साल का जश्न मनाएंगे. इस नए साल पर जोश और जुनून के साथ अपने प्रियजनों को बधाइयां देना चाहते हैं, तो इन शायरियों के साथ करें. कहा जाता है कि किसी भी त्योहार को मनाने का सबसे अच्छा अंदाज शायराना होता है.

नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो चुका है और आप भी अनोखे अंदाज में अपने फ्रेंड्स और अपनी फैमिली को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ तड़कती-भड़कती शायरियां लेकर आए हैं. यहां देखें नए साल पर लिखी गईं दमदार शायरियां-

1. चांद को चांदनी मुबारकआसमान को सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आपकोये नया साल मुबारकहैप्पी न्यू ईयर 2023

2. दु:ख का एक लम्हा भीकिसी के फआस ना आएखुदा करे कि नया सालसब को रास आए.हैप्पी न्यू ईयर 2023

3. पुराना साल गया जवाबों की तरह,नया साल आया गुलाबों की तरह.हैप्पी न्यू ईयर 2023

4. इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा होहर दिन खूबसूरत और रातें रोशन होंकामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यारनया साल मुबारक हो तुझे मेरे यारहैप्पी न्यू ईयर 2023

5. हम आपके दिल में रहते हैंहर गम आपके सहते हैंकोई हमसे पहले विश न कर दे आपकोइसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर हम कहते हैंहैप्पी न्यू ईयर 2023

6. भूल जाओ बीता हुआ कलदिल में बसा लो आने वाला पलखुशियां लेकर आएगा आने वाला कलहैप्पी न्यू ईयर 2023

यह भी पढ़ें: New Year 2023: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में नए साल पर ग्राहकों के लिए विशेष तोहफा, मिल रहा 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट