Delhi: दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है, जहां पर लोगों की भीड़ 31 दिसंबर की शाम के बाद जुटनी शुरू होती है. स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा है कि 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस उन जगहों पर व्यवस्था और तैनाती सुनिश्चित करेगी, जहां लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है. तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पेसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होगी. कनॉट प्लेस क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद यातायात नियंत्रित किया जाएगा.


इस दौरान एसएस यादव ने कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाए और सड़क पर स्टंटबाजी न हो सके, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपनी 250 टीम अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 400 बाइक पेट्रोलिंग जवान भी लगातार गश्त करते रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 2500 पुलिसकर्मियो के साथ-साथ लोकल पुलिस के जवान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे.


ये काम करने पर जा सकते हैं जेल


स्पेशल सीपी ट्रैफिक का कहना है कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई और बुरा बर्ताव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ न सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, बल्कि आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी जब्त करने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है.



दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अंदेशा है कि कनॉट प्लेस, इंडिया गेट के अलावा एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज मॉल, साकेत मॉल, मुखर्जी नगर मुखर्जी नगर विश्वविद्यालय कैंपस के आसपास के इलाकों, एमटूके मॉल रोहिणी हडसन लेन द्वारका में विकास मॉल और साकेत के कुछ इलाकों में लोग जमा हो सकते हैं, इसलिए इन जगहों पर पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किया है.


'कंझावला केस से पुलिस ने काफी कुछ सीखा'


इन तैयारी के बीच सवाल उठा कि पिछले साल 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की रात कंझावला में जिस तरीके से अंजली नाम की एक लड़की को हादसे के बाद कार सवार युवकों ने करीब 10 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा था, लोगो ने पीसीआर कॉल भी किया लेकिन पुलिस को भनक तक न लग सकी थी. इस पर स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने घटना को न सिर्फ दुखद बताया बल्कि कहा कि इससे दिल्ली पुलिस ने काफी कुछ सीखा है और उनकी कोशिश होगी कि दिल्ली के चप्पे चप्पे पर उनकी मौजूदगी रहे.


सीपी में रात आठ बजे के बाद किसी भी गाड़ी की एंट्री बंद हो जाएगी. हालांकि, पुलिस सीपी में गाड़ियों की एंट्री को शाम से ही नियंत्रित कर देगी, ताकि वहां भीड़ न लगे. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए मेट्रो और अजमेरी गेट का रास्ता बेहतर विकल्प रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है की हालांकि बेहतर होगा की लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें लेकिन इसके बावजूद अगर सीपी कोई अपनी कार से आता है तो उसके लिए सीपी से पहले ही पार्किग की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना JN.1 के एक और ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2 मरीजों की पुष्टि, डॉक्टरों ने कहीं ये बात