Delhi News: दिल्ली यातायात पुलिस नववर्ष की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियों तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 दलों को तैनात करेगी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, हौज खास, साउथ एक्सटेंशन तथा भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर पुलिस अतिरिक्त निगरानी रखेगी. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा तथा उस हिसाब से यातायात का प्रबंधन किया जाएगा.


अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी अपने साथ ‘अल्कोमीटर’ (व्यक्ति के नशे में होने की स्थिति का पता लगाने वाली मशीन) लिए रहेंगे, ताकि उससे यह पता किया जा सके कि किसी व्यक्ति ने शराब पी रखी है या नहीं. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस. एस. यादव ने कहा कि रविवार रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा. यादव ने कहा, ‘‘वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए लगभग 2,500 यातायात कर्मियों तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 टीम को तैनात किया जाएगा. विभिन्न स्थानों पर (पुलिस की) लगभग 450 मोटरसाइकिल भी तैनात रहेंगी.


‘खतरनाक और स्टंट ड्राइविंग नहीं होगी बर्दाश्त’


एस. एस. यादव ने कहा कि खतरनाक और ‘स्टंट ड्राइविंग’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि गाड़ियां गलत ढ़ंग से खड़ी पाई गईं तो उन्हें वहां से उठा लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार पूरी दिल्ली में विशेष अभियान के तहत उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने के लिए ‘गुप्त’ कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस ने गुरुवार को यातायात परामर्श जारी किया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग रेस्तरां, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचेंगे, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ हो सकती है. उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेट, लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट, ग्रेटर कैलाश के एम. और एन. ब्लॉक, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, हौज खास गांव, कुतुब मीनार, द्वारका में वेगास मॉल, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, हडसन लेन पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है.


कई रास्तों पर वाहनों के प्रवेश से रोक


यातायात पुलिस ने कहा कि रविवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के समापन तक मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर की उत्तरी चढ़ाई, मिंटो रोड, चेम्सफोर्ड रोड (मुंजे चौक के समीप), आर के आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग चौराहा, गोल मार्केट जीपीओ, पटेल चौक, के जी मार्ग, फिरोज शाह रोड चौराहा, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन और विंडसन प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. उसने कहा कि रविवार रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस के ‘इनर’, ‘मिडल’ और ‘आउटर’ सर्किल में वैध पास वाले वाहनों को छोड़कर किसी अन्य को यातायात की अनुमति नहीं होगी.


इन रास्तों पर भी जाने से बचना होगा


पुलिस ने कहा कि दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोग राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-रानी झांसी मार्ग-झंडेवालान-देशबंधु गुप्ता मार्ग, जीपीओ-काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड-झंडेवाला-देशबंधु गुप्ता रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला यातायात अप्रभावित रहेगा. परामर्श में कहा गया है कि यात्री नजफगढ़ रोड (द्वारका मोड़ से जखीरा फ्लाईओवर तक) तथा बाहरी रिंगरोड (जनकपुरी से पीरागढ़ी तक) जाने से बचें.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में 28 नॉन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को मिली नई पहचान, जानें- किस नाम से जाना जाएगा?