Corona Alert Delhi: कोरोना महामारी के नए वेरिएंट BF.7 ने चीन जापान समेत कई देशों में तबाही मचा रखी है. इसको लेकर हिंदुस्तान भी अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airport) प्रशासन द्वारा नए वर्ष 1 जनवरी 2023 से कुछ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष गाइडलाइन (Guideline) तय की गई है इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भी अपने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. नए साल के अवसर पर दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रियों के आवागमन की संख्या बढ़ने का अनुमान है जिसके बाद कोविड संक्रमण (COVID-19) फैलने से बचाने और भीड़ को नियंत्रित करने की एयरपोर्ट प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदारी है.


दिल्ली एयरपोर्ट पर अब यह टेस्ट होगा अनिवार्य


दिल्ली एयरपोर्ट पर अब नए वर्ष 1 जनवरी 2023 से चीन, सिंगापुर, हांगकांग,कोरिया,थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों को अपने आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट (निर्धारित 72 घंटे के अंतराल का) दिखाना आवश्यक होगा. यात्रियों द्वारा एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी कोरोना के नेगेटिव (Corona Negative Report) होने की स्वयं प्रमाणिकता रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इन देशों में खासतौर पर कोरोना का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर नए साल के पहले सप्ताह में 2 लाख से भी अधिक देश और विदेश से यात्रियों का आवागमन हो सकता है. जिसको देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यह दिशानिर्देश तय किया है.


हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह- लोगों को नए साल में सतर्क रहने की भी जरूरत


कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में अधिक तबाही मचाई थी. उस खौफनाक मंजर को लोग याद कर आज भी सहम उठते हैं. नए साल का जश्न दिल्ली समेत पूरा देश मना रहा है. वही प्रमुख स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है. तो दूसरी तरफ हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से बचने, अच्छे मास्क का प्रयोग और बूस्टर डोज लगवाने की लगातार अपील की जा रही है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग और हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह का लोगों पर कितना असर देखने को मिलता है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में महिला की हत्या कर प्रेमी ने किया पति को फोन, उसके बाद हुआ ये बड़ा खुलासा