दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार (12 सितंबर) को लोगों को भरोसा दिलाया कि एच3एन2 फ्लू को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मंत्री पंकज सिंह ने कहा, “एच3एन2 के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है. यह एक वायरल संक्रमण है और गंभीर नहीं है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.” उन्होंने साफ किया कि जैसे अन्य मौसमी फ्लू में होता है, वैसे ही यह वायरस भी है. समय पर इलाज और आराम करने से मरीज ठीक हो जाते हैं.
अस्पतालों में पूरी तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. मरीजों की जांच, दवाइयों और बेड की व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है.
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी मरीज को दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि अगर किसी को लक्षण दिखें तो वह तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराए.
साथ ही, नियमित हाथ धोना, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और संतुलित खानपान जैसी सावधानियां अपनानी चाहिए.
घबराएं नहीं, सतर्क रहें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अफवाहों से बचें और बेवजह डरने की जरूरत नहीं है. यह मौसमी फ्लू है, लेकिन सावधानी से इससे बचाव किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को लगातार तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
क्या है एच3एन2 फ्लू?
एच3एन2 फ्लू एक तरह का इन्फ्लुएंजा ए वायरस है, जो सांस से जुड़ी बीमारी फैलाता है. यह खांसी, छींक या बात करने से निकलने वाली बूंदों से फैलता है. बुखार, खांसी, गले में दर्द, बदन दर्द और थकान इसके लक्षण हैं.
छोटे बच्चे, बुजुर्ग या कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए यह खतरनाक हो सकता है. इसे रोकने के लिए भीड़भाड़ से बचें, बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से दूरी रखें. मास्क पहनना और वैक्सीन लेना भी मददगार है. सावधानी बरतें ताकि यह बीमारी न फैले और आप सुरक्षित रहें.