Gurugram Taxi Driver Stabbed By A Woman: गुरुग्राम के राजीव चौक (Rajiv Chowk) के पास मंगलवार सुबह एक महिला ने टैक्सी ड्राइवर को कथित तौर पर चाकू मार दिया. पुलिस (Police) ने कहा कि टैक्सी चालक के कंधे पर चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला किसी वजह से परेशान लग रही थी, फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया, उन्होंने कहा कि हमले के पीछे के कारण का पता लगाना अभी बाकी है.


महिला ने अचानक पीछे से किया हमला


पुलिस के अनुसार, घटना जिला अदालत के पास सुबह करीब 11.15 बजे हुई जब टैक्सी चालक रघु राज अपनी टैक्सी में किसी यात्री का इंतजार कर रहा था. राज ने कहा कि एक यात्री पहले से ही उनकी कैब में बैठा था और जब महिला उनके पास पहुंची तो वह और यात्रियों का इंतजार कर रहे थे. ड्राइवर ने बताया कि मैं अपनी कैब में बैठा था. मुझे लगा कि महिला उसे कहीं छोड़ने के बारे में पूछना चाहती है. वह चारों ओर देख रही थी. वह अचानक पीछे से आई और भागने से पहले मुझ पर चाकू से वार किया.


IIT Delhi New Director: आईआईटी दिल्ली के नये डायरेक्टर बने प्रोफेसर रंगन बनर्जी, आज से संभाला कार्यभार


पुलिस मामले की जांच में जुटी


पुलिस ने कहा कि सिविल लाइंस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया. घटना के एक कथित वीडियो में, आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले भागते और एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है. सिविल लाइंस थाने के एसएचओ वेद प्रकाश ने कहा कि कथित हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हम महिला से पूछताछ कर रहे हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही बयान दर्ज किया जाएगा.


अभिनेता Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए सबकुछ