Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 65 में स्थानीय स्लम क्लस्टर में शनिवार को भीषण आग (Fire) लग गई जिससे 65 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आग कुकिंग गैस में लीक (Gas Leak) होने से लगी है. पुलिस का कहना है कि आग सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 65 के इलाके में लगी. जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं.


पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक 65 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कई लोगों को सुरक्षित निकाला. इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये झोपड़ियां तीन लोगों ओमबीर, श्यामबीर और सागर द्वारा बनाई गई थी. ये सभी रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं. 


किराए पर दी गई थी झोपड़ियां
अधिकारी ने बताया कि इन तीनों ने झोपड़ियां बनाकर ठेकेदार हामिद को दे दी थी जो कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. हामिद इन झोपड़ियों को प्रवासियों को रेंट पर लगाता था. इसके लिए वह हर महीने 1500 रुपये से 3000 रुपये महीने लेता था. जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि यह पूरा निर्माण अवैध था और इसमें सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गए थे. 


300 झोपड़ियों में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि लोगों की लापरवाही के कारण आग लगी. डीसीपी जैन ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर 65 में एफआईआर दर्ज की गई है. दो सप्ताह पहले सेक्टर 54 के एक स्लम में आग लग जाने से 300 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थीं.


ये भी पढ़ेंAvtar Singh Bhadana: सपा छोड़ कांग्रेस में लौटे अवतार सिंह भड़ाना, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में क्या होगा असर?