Gurugram News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे साइबर हब कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से  गुंडों की दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों की रूहें कांप गई. आखिर क्यों इस तरह बर्बरता के साथ पेट्रोलपंप पर बदमाश, पेट्रोलपंप कर्मचारियों की पिटाई कर रहे है. ऐसी क्या बात हो गई कि बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मचारियों को बेरहमी से लात, घूसे और डंडे बरसाए? 


दअरसल, घटना मानेसर के नखडौला स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की है, जहां CNG भी भरी जाती है. यहां कल देर रात लगभग पौने एक बजे एक अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर नशे में धुत 8 युवक CNG भरवाने पंप पर पहुंचे. पेट्रोलपंप कर्मियों ने गाड़ी में सवार युवकों से प्रोटोकॉल के अनुसार CNG भरने से पहले गाड़ी से उतरने को कहा. इसे लेकर नशे में धुत युवकों ने CNG सेल्समेन के साथ बहसबाजी की, जिस दौरान सभी युवक गाड़ी से बाहर निकल गए. इसके बाद सेल्समेन ने अर्टिगा गाड़ी में CNG भरी, लेकिन CNG डालने के बाद सेल्समेन ने जैसे ही नशे में धुत युवकों से CNG के पैसे मांगे, तो उन्होंने CNG के महज 575 रुपये के लिए सेल्समैन की पिटाई शुरू कर दी.


पंपकर्मियों के हाथ जोड़ने पर नहीं रुके बदमाश


पेट्रोलपंप कर्मियों की पिटाई होता देख वहां मौजूद दो अन्य सेल्समेन भी वहां पहूंचे, जिन्हें भी उन गुंडों ने जमकर पीटा. इस दौरान ये सारी घटना पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बेरहमी से गुंडों ने पंप के सेल्समेन की पिटाई की. एक सेल्समेन ने उन्हें भगाने की नीयत से फायर एक्सटिंग्यूसर मशीन से स्प्रे भी करना शुरू किया, लेकिन उन गुंडों ने उसे भी उनके हाथों से छीन कर उन पर बरसाने शुरू कर दिए.


2 बदमाशों को पकड़ किया पुलिस के हवाले 
 
इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं निढाल हो कर गिर पड़े. इस बीच सूचना पाकर पंप के अन्य सेल्समेन, सुपरवाईजर और मैनेजर भी मौके पर पहुंच गए, जिसे देख सभी गुंडे भागने लगे. पेट्रोलपंप कर्मियों ने मिल कर उनमें से दो बदमाशों को पकड़ लिया, जिन्हें उन्होंने बाद में PCR पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पंपकर्मियों की शिकायत पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


महज 575 रुपये के सामने सस्ती नजर आई जिंदगी


गुरुग्राम की इस घटना से शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़ा हो गया है. सवाल यह उठता है कि लाखों की गाड़ी में घूमने वाले युवकों के लिए CNG के महज 575 रुपये की रकम इतनी बड़ी थी, जिसके सामने उन्हें इंसान की जान सस्ती नजर आ रही थी. क्या उनकी मंशा कुछ और थी? इसे लेकर पेट्रोल पंप के ओनर ने भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि, वे बाकायदा रेकी कर के आये थे, तभी वे उसी जगह पर जाकर बार-बार सेल्समेन की पिटाई कर रहे थे, जहां CCTV की पहुंच कम थी. हालांकि, सेल्समेन की एकजुटता की वजह से उन्हें भागना पड़ा.


यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी मांग, बढ़ सकती है कांग्रेस की टेंशन