Gurugram Metro Project: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में पिछले करीब 15 साल से मेट्रो विस्तार के अटके पड़े प्रोजेक्ट के अब पूरा होने की उम्मीद जगी है. राज्य सरकार द्वारा इस विषय पर कई बार मंथन और घोषणाएं की गई. कभी द्वारका की तरफ से रेलवे स्टेशन के तो कभी दूसरे रास्ते पर मेट्रो का रूट तय किया गया, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ हो नहीं पाया. इससे पुराने गुरुग्राम के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे. अब रेवाड़ी एम्स के शिलान्यास के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का भी शिलान्यास किया जाएगा. 


अभी तक गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो का रूट वहीं तक ही है, जहां तक करीब 15 साल पहले बना था. इसके आगे मेट्रो एक इंच भी आगे नहीं सरकी. हरियाणा सरकार ने कई बार यहां मेट्रो के विस्तार को लेकर चर्चाएं की. केंद्र सरकार के साथ मिलकर भी कई दौर की बैठकें होती रहीं. हर बैठक के बाद यह दिखाया, बताया गया कि मेट्रो का जल्द ही निर्माण का काम शुरू होगा. डीपीआर बनाने की तो कई बार बात हुई, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया. अब उम्मीद जगी है कि यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा होगा. 


पीएम मोदी मेट्रो के नए रूट की रखेंगे आधारशिला
मिलेनियम सिटी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए धरातल पर निरन्तर नई परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. आगामी 16 फरवरी को गुरुग्राम ओल्ड सिटी में मेट्रो की वर्षो पुरानी मांग को मूर्त रूप मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी के भालखी माजरा में बनने जा रहे एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही गुरुग्राम शहर में मंजूर मेट्रो के नए रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी) की भी आधारशिला रखेंगे. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि अगले चार वर्षों में 5452.72 करोड़ रुपए की लागत से 28.50 किमी लंबाई वाले इस लिंक पर 27 स्टेशन बनेंगे. 


डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि, ओल्ड गुरुग्राम के लोगों का मेट्रो से जुड़ाव सार्वजनिक यातायात में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर पार्क 148 तक के मेट्रो रूट पर सेक्टर-45, सुभाष चौक, हीरो-होंडा चौक, सेक्टर-37, सेक्टर-10, बसई, सेक्टर-4, रेजांगला चौक, पालम विहार और सेक्टर-23 आदि स्टेशनों सहित करीब दो दर्जन स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. बसई के नजदीक बनने वाले मेट्रो डिपो के पास ही सेक्टर-101 के आसपास द्वारका एक्सप्रेस-वे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें-Farmers Protest: इस बार किसानों को रियायत देने के मूड में नहीं है पुलिस, 30 हजार जवान बॉर्डर पर तैनात, जानें- आगे की योजना