दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसके लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है और 7 जेसीबी मंगाई गई हैं. सुरक्षाबल की मौजूदगी में जहांगीरपुरी में 20 और 21 अप्रैल को अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम कमिश्नर संजय गोयल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया जा रहा है. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का पहले ही ऐलान किर दिया था. इसके बाद स्थानीय लोग अपना सामान इलाके से हटाते हुए नजर आए थे. 


इस अतिक्रमण अभियान के लिए प्रशासन ड्रोन कैमरे से जहांगीरपुरी इलाके की निगरानी कर रहा है. क्योंकि 2 दिनों में इलाके का अवैध अतिक्रमण हटाया जाना है. जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ हुए एक्शन को लेकर कई पार्टियों ने दिल्ली एमसीडी पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि इन सभी उठ रहे सवालों पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर इकबाल सिंह ने कहा कि ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं. हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक जमीन को फ्री छोड़ दें.


Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई, स्थानीय लोग हटाने लगे सामान


इसके साथ ही आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस मामले को लेकर ट्वीटक करते हुए लिखा कि अमित शाह और बीजेपी दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमज़ान के महीने में खराब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल खराब होगा. वहीं मौके पर मौजूद दिल्ली स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा पुलिस का फोकस यहां पर एजेंसी को प्रोटेक्ट करना रहेगा और यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसका पालन करवाना रहेगा. जो हिंसा हुई है उसके मद्देनजर आज यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है.