Covid 19 in Gurugram: गुरुग्राम में एक बार कोरोना का डर सताने लगा है. नवंबर से अब तक यहां तीन लोग इस महामारी से अपनी जान गवां चुके है. हैरान करने वाली बात ये है कि तीनो मृतक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं और तीनों की ही उम्र 70 साल से ज्यादा है. इससे पहले 14 और 18 नवंबर को गुरुग्राम में कोरोना से मौत हुई थी. वहीं इन बढ़ते आंकडों ने एक बार सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
तेज बुखार के चलते अस्पताल में किया था भर्तीडॉक्टर्स के मुताबिक मानेसर की रहने वाली 73 साल की महिला को परिजनों तेज बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था. इसके बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत आने लगी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा. जहां आज महिला ने दम तोड़ दिया.
वैक्सीनेटेड थी महिला बताया जा रहा है कि महिला कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी है. चार महीने पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. डॉक्टर्स का मानना है कि महिला फैमिली में ही किसी कोरोना पीड़ित से संपर्क में आई होगी, जो बाहर काम से जाते हैं. कोरोना से संपर्क में आने के बाद महिला में लक्षण पाए गए.
नवंबर में दो लोगों की गई जानइससे पहले 18 नवंबर को भी गुरुग्राम में 75 वर्षीय महिला ने कोरोना की चलते अपनी जान गवांई थी. इस महिला ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली थी. वहीं नवंबर में ही शहर के सेक्टर 56 के भी एक शख्स की कोरोना के चलते मौत हुई थी. शख्स परिवार के ही एक मेंबर से संक्रमित हुआ था.
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दिसम्बर महीने में कोरोना मरीज बढ़े, जानें टीकाकरण की स्थिति