Gurugram Building Collapse News: हरियाणा स्थित गुरुग्राम के उद्योग विहार में दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में 1 मजदूर की मौत भी हो गई. बताया गया कि सोमवार को उद्योग विहार फेस 1 में प्लाट संख्या 257 में यह हादसा हुआ. अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुरानी इमारत को तोड़ते हुए हादसा हुआ और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


अधिकारियों ने बताया कि प्लॉट नंबर 257 उद्योग विहार फेस वन नियर रिचा ग्लोबल के पास पुरानी फैक्ट्री को तोड़ने का काम चल रहा है. मजदूर दीवार तोड़ने का काम कर रहे थे. सोमवार सुबह कंपनी की एक दीवार गिरने से 3-/4 मजदूर दीवार के नीचे दब गए हैं जिनमें एक मजदूर को निकाल कर के हॉस्पिटल में भेज दिया है. अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है. थाना उद्योग विहार पुलिस मौके पर है.


हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF, स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.


Firecrackers In Delhi: दिल्ली में इस बार रावण के पुतलों में पटाखे लगेंगे या नहीं? आज उपराज्यपाल कर सकते हैं फैसला


डीसी बोले- कुल चार लोग फंसे थे
डीसी निशांत यादव ने जानकारी दी कि मलबे में कुल 4 लोग फंसे हुए थे. 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, वहीं एक शव भी निकाल लिया गया है. एक मजदूर अभी भी अंदर फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.


डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने कहा कि यह एक पुरानी इमारत थी जिसे 26 सितंबर से ध्वस्त किया जा रहा था.  3 मंजिला ऊंची इमारत में से 2 मंजिलों को ध्वस्त कर दिया गया था. बचा हुआ हिस्सा ढह गया जिसमें 3 मजदूर फंस गए थे.


वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी ललित कुमार ने कहा शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस इमारत को गिराया जा रहा था, उसके गिरने से 2-3 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक मजदूर को पहले ही बचा लिया गया.


Delhi News: जेल में बंद सत्येंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सच्चाई की डगर आसान नहीं