Gurugram Crime News: गुरुग्राम में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसके आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी है. वहीं आरोपियों की पहचान मोहम्मद जमाहिर, कोलीन, गुलशन, शमशेर, अमित उर्फ गोरिल्ला और मोसिन के रूप में हुई है.


क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के बाद बाद सभी आरोपियों को दबोच लिया. ये घटना सोमवार की है, जब रमेश ओल्ड गुरुग्राम में हरीश बेकरी के पास स्थित यूको बैंक (UCO Bank) शाखा में विभिन्न पेट्रोल पंपों से एकत्रित 16.8 लाख रुपये जमा करने जा रहा था.


Delhi School: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा का बेहतर प्रदर्शन


पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा 


एसीपी (क्राइम) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि शमशेर अक्सर यूको बैंक के पास स्थित एक ऑटो शॉप से सामान खरीदता था. वहां उन्होंने देखा कि रमेश बैग लेकर बैंक जाता था. जिसके बाद उसने साथियों के साथ अपनी योजना साझा की और घटना को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi School: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा का बेहतर प्रदर्शन