Gurugram Weather Update: मूसलाधार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने कल शुक्रवार को भी गुरुग्राम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश का पानी नालियों से सड़कों पर आ सकता है. सड़क पर पानी आने के कारण शहर में जगह जगह जाम लग सकते हैं. इसलिए जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की तरफ से जारी भविष्यवणाी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. इसलिए परेशानी को देखते हुए कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करने को कहा जा रही है. जिला प्रशासन ने निजी संस्थानों और दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम के सिलसिले में कर्मचारियों तक संदेश पहुंचाने की सलाह दी है.


एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात


आपको बता दें कि गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है. सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते दिखे. जलभराव की वजह से मेफिल्ड गार्डन, बेसाई चौक, एआईटी चौक, एटलस चौक, सीआरपीएफ चौक और सेक्टर 10-ए में परेशानी हुई. गुरुवार सुबह बारिश शुरू होने के बाद एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया. 




Delhi Mask Fine: क्या दिल्ली में खत्म होगा मास्क न पहनने पर 500 रुपये का फाइन? यहां जानें जवाब


पुलिस ने किया ये अनुरोध


जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि वज़ीराबाद में 60 मिमी वर्षा हुई है. शाम पांच बजे तक मानेसर में 50 मिमी, सोहना में 43 मिमी, हरसर में 54 मिमी, बादशाहपुर में 30 मिमी, पटौदी में 20 मिमी और फर्रुखनगर में 29 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आधिकारिक ट्विटर पेज पर पुलिस ने कहा है, "लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है और यातायात धीमी गति से चल रहा है. लोगों से अनुरोध है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. असुविधा के लिए खेद है.”


Delhi: बैकसीट पर सीट बेल्‍ट नियम को लेकर जागरुक नहीं लोग, CTI चेयरमैन ने डीसीपी ट्रैफिक को बताई क्या हैं दिक्कतें