DDMA Meeting: राजधानी दिल्ली में कोरोना की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में फैसला लिया गया है कि डीडीएमए कोविड अस्पतालों से कर्मचारियों और उपकरणों को फेस वाइज धीरे-धीरे कम करेगा. इसके साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क (Face Mask) नहीं पहनने पर लगा 500 रुपये का जुर्माना भी हट सकता है. इस समय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.


डीडीएमए ने अप्रैल में हुई अपनी पिछली बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में किसी भी शुरुआती चेतावनी का पता लगाने के लिए ILI-SARI मामलों की निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कोरोना के बूस्टर डोज के टीकाकरण को बढ़ाने की बात की. इस समय जो वर्तमान में 24 प्रतिशत है उसे कम से कम 40 से 50 प्रतिशत तक लाने पर भी सहमति हुई. इसके साथ ही अस्पतालों में मौजूद कर्मचारियों और उपकरणों को कैलिब्रेटेड व फेसवाइज तरीके से कम किया जाएगा. वहीं बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वह इसके लिए कार्य योजना तैयार करेगा.


सीएम केजरीवाल ने कोरोना की बूस्टर डोज लगावाने की अपील की


इस बैठक को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कोरोना की बूस्टर डोज लगावाने की अपील की. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- " LG साहिब की अध्यक्षता में आज DDMA की मीटिंग हुई. कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया, कई अहम निर्णय हुए, सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन की बूस्टर डोज़ जरूर लगवायें. त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें. कोरोना से बचने के सभी एहतियात बरतें.''


Delhi Rain: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के दौरान कर्तव्यपथ का खूबसूरत नजारा, देखें वीडियो


Video: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जलभराव, बाइक की सीट तक डूबी, गाड़ियों को देना पड़ा धक्का