Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक पत्नी ने अपने पति को सलाखों के पीछे भिजवा दिया. दोनों के बीच मोबाइल विवाद का कारण बन गया. पत्नी को पति पर विवाहेत्तर संबंध होने का शक था. शक में पति से पत्नी ने फोन देखने को मांगा. पति ने फोन देने से इंकार कर दिया. इंकार के बाद दोनों में कहासुनी हो गई. फिर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया. घटना की शिकायत पत्नी बिसरख थाने में दर्ज करवाने पहुंच गई.


पत्नी ने पति को भिजवाया जेल


पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मामला पंचशील ग्रीन 2 हाउसिंग सोसायटी का है. बिसरख थाना के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पंचशील ग्रीन टू हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले पति पत्नी का नाम अनंत नारायण और रमया है. दोनों नौकरी करते थे लेकिन कुछ समय पहले पत्नी की नौकरी छूटने के बाद घर पर रहने लगी थी. इस बीच पत्नी को पति के अफेयर होने का शक हुआ.


Delhi News: धार्मिक स्थलों के आसपास नहीं होंगी नॉनवेज परोसने वाली दुकानें, NDMC करेगी बंद


मोबाइल बना विवाद का कारण 


दोनों में मोबाइल फोन से शुरू हुआ बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने पत्नी थाने पहुंची. थाने में पुलिस वालों ने महिला को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी समझने के बजाए मुकदमा दर्ज करवाने पर अड़ी रही. आखिकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और महिला का मेडिकल टेस्ट कराया. मेडिकल टेस्ट में पत्नी के साथ मारपीट होने की पुष्टि हुई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


Delhi ByPoll: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से टिकट के लिए बीजेपी में खींचतान? ये नेता लिस्ट में शामिल