Triple Talaq in Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने मामूली सी बात पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से बाहर भी कर दिया. तलाक पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पति को अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. जारचा  थानाध्यक्ष श्रीपाल सिंह ने बताया कि दंपत्ति की शादी 2 साल पहले हुई थी.


तीन तलाक मामले में पति गिरफ्तार


महिला की शिकायत पर उस्मानपुर निवासी पति शमशेर को होल्डोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. 23 वर्षीय पति के खिलाफ महिला ने 10 जून को दनकौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष और पति दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरा नहीं करने पर गाली गलौज और मारपीट भी की जाती थी. पुलिस के मुताबिक महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.


Shadi Muhurt In July: जुलाई में बाकी हैं शादी के सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त, अब चार महीने बाद बजेगी शहनाई


पुलिस ने कई और धाराएं लगाई


पति ने 19 मई को तीन तलाक दे दिया था. पुलिस ने तीन तलाक मामला के अलावा भी आरोपियों पर कई धाराएं लगाई हैं. 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक से जुड़ा बिल राज्यसभा से पास हुआ था. 1 अगस्त को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीन तलाक कानून देश में लागू हो गया. कानून लागू होने के बाद पत्नी को तीन बार तलाक बोल कर या लिख कर देना अपराध बन गया है. तीन तलाक कानून तोड़नेवाले पति पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है. 


JNU: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने दी ड्यूल डिग्री वाले कोर्सेज से छात्रों को निकलने की मंजूरी, ये है पूरा मामला