Greater Noida Bus Service: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यूपी रोडवेज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडावासियों को सिटी बस सेवा की सुविधा देने जा रहा है. यह सुविधा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को मिलेगी, क्योंकि यहां पर यातायात के लिए फिलहाल कोई भी साधन मौजूद नहीं है. यहां लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से राहत मिलती नजर आ रही है. 

माना जा रहा है कि प्राधिकरण यूपी रोडवेज के साथ मिलकर नए साल से इस सिटी बस सर्विस की शुरुआत कर सकता है. फिलहाल  ये सर्विस पांच रूट पर शुरू की जाएगी, जिस पर 10 बसों का संचालन किया जाएगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से रूट पर सिटी बस चलेंगी. रूट नंबर 1- ननुआ के राजपुर से कासना बस डिपोइस रूट पर घंघोली चौकी, कासना बस डिपो, तिलपता चौक सूरजपुर और परी चौक आएगा.

रूट नंबर 2 - मनुआ का राजपुर से कासना बस डिपोइस रूट में बिलासपुर गिरधरपुर , बैनेट यूनिवर्सिटी जीएनआईडीए कार्यालय, तिलपता चौक, एक मूर्ति, चार मूर्ति, बिसरख, पुलिस लाइन, सूरजपुर, परी चौक और कासना बस डिपो आएगा.

रूट नंबर 3 - कासना बस डिपो से कासना बस डिपो इस रूट में शुरुआत कासना बस डिपो से होते हुए जीएनआईए  कार्यालय, डिपो मेट्रो स्टेशन ,ओमेक्स मॉल बीटा-2, जगत फार्म , जीएल बजाज, शारदा यूनिवर्सिटी गलगोटिया, यमुना प्राधिकरण होते हुए यह बस वापस कासना बस डिपो आ जाएगी.

रूट नम्बर 4- घरबरा गांव से कासना बस डिपोइस रूट पर घरबरा गांव ,गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जिम्स अस्पताल , कासना गांव , सेक्टर चाई-फाई  वन गोल चक्कर, यथार्थ अस्पताल ,गलगोटिया कॉलेज जीएनआईओटी शारदा विश्वविद्यालय , एलजी चौक जगत फार्म, यूपी रेरा कार्यालय, विप्रो गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सिग्मा 3 होते हुए वापस बस कासना डिपो वापिस आ जाएगी.

रूट नम्बर 5 - कुलेसरा से कासना डिपोइस रूट पर बस हिंडन पुल, हबीबपुर, कच्ची सड़क सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक ,जगत फार्म बीटा वन, अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, हायर कंपनी, बैनेट विश्वविद्यालय सिरसा गोल चक्कर, सिग्मा 3, सिग्मा 4 से होते हुए कासना बस डिपो आ जाएगी.

इतना होगा किरायासिटी बस सेवा का सबसे छोटा रूट 24 किलोमीटर का होगा, जबकि सबसे बड़ा रूट होगा वह 78 किलोमीटर का होगा. अगर किराए की बात की जाए तो इस रूट पर सबसे कम किराया पांच रुपये होगा, जबकि सबसे ज्यादा किराया 88 रुपये होगा. अगर कुछ प्रमुख स्टॉपेज की बात की जाए तो ग्रेटर नोएडा कार्यालय से जगत फार्म का किराया होगा 8 रुपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से यमुना प्राधिकरण का किराया होगा 15 रुपये, जगत फार्म से जीएल बजाज कॉलेज का किराया होगा पांच रुपये, जगतपाल से गलगोटिया कॉलेज का किराया होगा सात रुपये, किसान चौक से परी चौक का किराया होगा 24 रुपये, एक मूर्ति गोल चक्कर से परी चौक का किराया होगा 27 रुपये.

'जल्द होगा संचालन'वहीं ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम ने एबीपी न्यूज को बताया कि जल्द ही मुख्यालय से आदेश आने के बाद बसों की सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा, फिलहाल  काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही बसें सुचारू रूप से चलने लगेगी.

ये भी पढ़ें

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं होगा कोई कल्चरल इवेंट और गैदरिंग, DDMA ने जारी की ये गाइडलाइंस

Omicron in Delhi: ओमिक्रोन के खतरे के बीच अब दिल्ली में शुरू हुई ये व्यवस्था, जानें कैसे मिलेगी मदद?