Gopal Rai On Ravinder Singh Negi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद जहां सरकार गठन की तैयारियां अंतिम चरण में है, वहीं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पहले की तरह जारी है. मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके आरोपों पर पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल राय ने पलटवार किया है. 

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और बाबरपुर से आप ​विधायक गोपाल राय इसके जवाब में कहा, "पहली बात तो वह (रविंदर सिंह नेगी) सरकार में नहीं थे. ऐसे में सरकारी सामान क्या-क्या था, यह तो सरकार को पता होगा. दूसरी बात बीजेपी के नेताओं से अपील है कि वह अब विपक्ष के नेताओं की तरह व्यवहार करना बंद करें. अब लोगों ने सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है. वो सरकार बनाएं और अपने वादे पूरे करें."

गोपाल राय ने बीजेपी सरकार द्वारा CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने के सवाल पर कहा, "हम उनके सभी सवालों के जवाब देंगे.' हमारी चिंता उन्हें करने की जरूरत नहीं है."

दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई 

आप विधायक गोपाल राय के मुताबिक, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में लोगों की दर्दनाक मौतों से भी केंद्र सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. पूरे देश से श्रद्धालु कुंभ में जा रहे हैं, लेकिन जिस तरीके के मैनेजमेंट की जरूरत है, वह बार-बार दिख रहा है कि उसमें लापरवाही हो रही है. इस हादसे के दोषी लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की जरूरत है. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो." 

बीजेपी के अन्याय के खिलाफ आवाज करेंगे बुलंद 

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली के 41 लाख लोगों ने अपना समर्थन विपरीत परिस्थितियों में भी दिया. दिल्ली के अंदर हम संगठन को पुनर्गठित करेंगे और मजबूत करेंगे. बीजेपी सरकार जनता के साथ जब भी अन्याय करने की कोशिश सरकार करेगी, हम उस आवाज को बुलंद करेंगे. फिलहाल, बीजेपी ने  जो वादा किया है कि पहली कैबिनेट में दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पास करेंगे और महिला दिवस पर उनके अकाउंट में पैसा पहुंचाएंगे, बीजेपी वो कर के दिखाए. 

बीजेपी विधायक ने लगाए थे ये आरोप 

दरअसल, बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने विधायक कार्यालय को लेकर कहा कि यहां पर 200 से जायदा कुर्सियां थी. एसी भी लगे थे, जिसे कार्यालय खाली करने के दौरान अपने साथ ले गए. वीडियो में रवि नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि 12 लाख का साउंड सिस्टम भी कार्यालय पर लगा हुआ था, वो भी नहीं है. 

रविंदर सिंह नेगी ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि मनीष सिसोदिया की तरफ से कार्यालय खाली करते समय एल्यूमीनियम और लोहे के दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त किया. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही कोर्ट की तरफ से दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को वो समान की वसूली का नोटिस दिलवाएंगे.

लक्ष्मी नगर से BJP विधायक विधायक अभय वर्मा होंगे दिल्ली के CM? खुद साफ की तस्वीर