Delhi New CM: दिल्ली के कृष्णा नगर से नवनिर्वाचित विधायक अनिल गोयल ने कहा है कि वह सरकार बनने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि अपने इलाके की समस्याओं पर चुनाव जीतने के अगले ही दिन से काम शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, सीवर और पानी की समस्याएं सबसे बड़ी परेशानी हैं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के लिए वह अधिकारियों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं.
'जनता से किए वादों पर काम शुरू कर चुके हैं'एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “जो गारंटी मोदी जी ने दिल्ली की जनता को दी है और जो वादे बीजेपी ने किए हैं, उन पर हम पूरी तरह से काम कर रहे हैं. एक साल के भीतर न सिर्फ मेरे इलाके, बल्कि पूरी दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी.”
'पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, अब हालात बदलेंगे'अनिल गोयल ने दावा किया कि कृष्णा नगर में पिछले कई सालों से सड़क, सीवर और पानी की समस्याएं बनी हुई थीं, लेकिन पिछली सरकार ने इन पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब इन बुनियादी जरूरतों पर प्राथमिकता से काम किया जा रहा है.
'मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह 19 फरवरी को तय होगा'जब उनसे मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल होगी, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमें भी नहीं मालूम कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन इतना तय है कि वह हमारे 48 विधायकों में से ही होगा. साथ ही मंत्री भी विधायकों में से ही बनाए जाएंगे.”
कृष्णा नगर: बीजेपी का गढ़कृष्णा नगर विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. यह वही सीट है जहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हर्षवर्धन विधायक रह चुके हैं. 2020 के चुनाव में आप ने यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने यह सीट वापस हासिल कर ली है.
'जनता को महसूस होगा बदलाव'अनिल गोयल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जनता को बदलाव साफ नजर आएगा. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, बल्कि मैदान में उतरकर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश यही रहेगी कि कृष्णा नगर की जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिलें और दिल्ली को एक बेहतर राजधानी बनाया जाए.”
दिल्ली CM के शपथ समारोह में क्या मिलेगा अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण? जानें बड़ा अपडेट