AIIMS News Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) ने इलाज के बाद ठीक हुए दिल के मरीजों को निशुल्क घर तक पहुंचाने का फैसला लिया है. एम्स की ओर से अभी यह सेवा केवल दिल के मरीजों को मिलेगी. 


दरअसल, एम्स के कार्डियो न्यूरोसाइंसेज सेंटर ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मरीजों को उनके घर तक मुफ्त पहुंचाने की सेवा शुरू की है.​ फिलहाल, कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर (सीएनसी) वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज ही इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे. प्राइवेट वार्ड के मरीजों और डे-केयर रोगियों के लिए यह सुविधा नहीं है.


बाहर के मरीज नहीं उठा पाएंगे इस सुविधा का लाभ 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फैसले के मुताबिक दिल्ली की सीमा के अंदर रहने वाले मरीजों को ही घर तक पहुंचाया जाएगा. अगर मरीज का घर दिल्ली में है तो उसे यह सुविधा मिलेगी. दिल्ली के बाहर के मरीजों को यह सुविधा नहीं मिलेगी. दिल्ली NCR के मरीजों को भी मुफ्त घर पहुंचाने की सुविधा नहीं मिलेगी. घर तक मुफ्त पहुंचाने की यह सेवा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मिलेगी. आपको यह बता दें कि यह सेवा एम्बुलेंस सेवा से अलग है. यानि यह एंबुलेंस सेवा नहीं है. इसके अलावा जिन रोगियों को लेटी हुई स्थिति में ले जाने की जरूरत है, वे भी इस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 


मरीज के साथ के एक तीमारदार को वाहन में जाने की इजाजत 
एम्स के वाहन में मरीज के साथ एक तीमारदार को गाड़ी से जाने की अनुमति होगी. बुकिंग के वक्त मरीज जिस जगह पहुंचाने की जानकारी देगा उसे वहीं पहुंचाया जाएगा. मरीज बाद में जगह नहीं बदल सकता. इस सेवा का लाभ उठाने के दौरान अगर कोई शिकायत हो तो फोन नंबर 011-26593322 पर सूचना दी जा सकती है.


 यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल को DCW अध्यक्ष पद से हटाने की उठी मांग, दिल्ली बीजेपी ने LG को लिखी चिट्ठी