Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राजधानी दिल्ली को औद्योगिक केंद्र बनाने की कवायद को तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी के कंझावला क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करने की मंजूरी भी दे दी गई है. इस औद्योगिक क्षेत्र के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकेगा.


कंझावला स्थित 920 एकड़ में तैयार होने वाला यह औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक होगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को संवारने के लिए सरकार हमेशा से प्रतिबद्ध रही है. इन्हीं संकल्पों को साकार करते हुए अब दिल्ली के कंझावला को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र राजधानी दिल्ली में इकोनामिक एक्टिविटीज को आगे बढ़ाने साथ ही दिल्ली के आर्थिक गतिविधियां को गति देने में सहायक होगा. इसके अलावा इस क्षेत्र में व्यापारियों और उद्योगपतियों को अपना व्यवसाय लगाने का एक बेहतरीन अवसर भी  मिल सकेगा .


सभी बुनियादी सुविधाओं का दिया जाएगा ध्यान


किसी भी उद्योग को गति मिलने के लिए मैन पावर, पर्याप्त संपदा, कनेक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी, इलेक्ट्रिसिटी सहित कई संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में  आवश्यकता होती है. कंझावला स्थित इस उद्योग क्षेत्र को स्थापित करने के साथ-साथ सभी बुनियादी सुविधाओं को भी उद्योग के लिए दुरुस्त किया जाएगा. निश्चित ही इस क्षेत्र को विकसित होने से दिल्ली ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आने वाले युवाओं को भी रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें: Noida: नोएडा को चमकाने की तैयारी, चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण और लगाए जाएंगे 5 लाख पौधे