Dankaur Child Missing Case: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के दनकौर (Dankaur) कस्बे में दो दिनों से लापता छह साल के बच्चे का पता चल गया है. इस मासूम बच्चे का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला है. वहीं बच्चे के परिजनों ने इस मामले में चार लोगों पर हत्या (murder) का आरोप लगाया है और थाना दनकौर पुलिस (Dankaur Police) से शिकायत की है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम (Post Mortem) रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि बच्चे की हत्या की गई है या उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है.


पानी से भरे गड्ढे में मिला बच्चे का शव


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक बच्चे का नाम फजलु था. बच्चे के दादा रहीस ने बताया कि फजलु दो दिनों से लापता था, लेकिन सोमवार की शाम को किसी ने उन्हें सूचना दी कि कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर एक पानी से भरे गड्ढे में एक बच्चे का शव दिख रहा है. इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त फजलु के रूप में की.


Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र एक दिन के लिए फिर बढ़ा, कल भी होगी सदन की कार्यवाही


पुलिस मामले की कर रही है जांच


अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों की शिकायत पर उसके अगवा होने की रिपोर्ट थाने में पहले से दर्ज है. उन्होंने बताया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि उसकी हत्या की गई है, तो इस मामले में हत्या से जुड़ी धारा भी जोड़ी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए बच्चे के परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली, CM केजरीवाल बोले- कुछ नहीं मिला, अब हमें काम करने दें