Gangster Deepak Boxer News: दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दीपक बॉक्सर को सुरक्षा कारणों से सीधे लॉकअप से पेश किया गया और कोर्ट ने उसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को 8 दिन की हिरासत में दे दिया. इससे पहले बुधवार को ही दिल्ली पुलिस दीपक बॉक्सर को लेकर भारत पहुंची.


दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको (Mexico) में गिरफ्तार किया था. दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर भारत से मैक्सिको भाग गया था. स्पेशल सेल की साउथ वेस्ट रेंज की एक टीम एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को भारत वापस लाने के लिए मैक्सिको गई थी. बुधवार सुबह विशेष आयुक्त पुलिस एच.जी.एस. धालीवाल, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुशवाहा और अन्य अधिकारी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे गए, जहां स्पेशल टीम बॉक्सर के साथ मैक्सिको से उतरी.


दिल्ली पुलिस ने मैक्सिकन प्रशासन से किया था ये अनुरोध


अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मैक्सिकन प्रशासन से दीपक को निर्वासित करने का अनुरोध किया था. मैक्सिको सिटी में भारतीय दूतावास ने दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग किया और अधिकारियों की एक टीम को दूतावास, मैक्सिकन अधिकारियों, पुलिस और एफबीआई के साथ समन्वय करने के लिए मैक्सिको सिटी भेजा गया, ताकि दीपक के आपराधिक नेटवर्क से किसी भी कानूनी चुनौती से पहले उसका निर्वासन सुनिश्चित किया जा सके.


हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है दीपक बॉक्सर


दिल्ली पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर 10 आपराधिक मामलों में वांछित था, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत अन्य शामिल है. इसके अलावा बॉक्सर जितेंद्र गोगी गैंग को भी संभाल रहा था. रोहिणी कोर्ट में हुई मुठभेड़ में गोगी मारा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के संपर्क में भी था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह संभवत: पहली बार है कि संयुक्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मैक्सिको से एक भगोड़े को भारत वापस ला रहे हैं.


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुरू किया था ऑपरेशन


पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दीपक बॉक्सर की लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था. स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एस धालीवाल ने कहा, बॉक्सर और उसके गिरोह के खिलाफ इस साल 16 मार्च को स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत वर्तमान ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.


नकली पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था गैंगस्टर


इस मामले में यह तय किया गया था कि बॉक्सर का पता लगाया जाए और उसे दुनिया के किसी भी कोने से गिरफ्तार किया जाए. कड़ी पूछताछ और तकनीकी प्रक्रियाओं के लगभग एक महीने बाद, यह खुलासा हुआ कि अपराधी नकली पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था और अंत में मैक्सिको पहुंचने से पहले कई देशों में रुका था.


ये भी पढ़ें-Jahangirpuri में तनाव के बीच निकाली जाएगी हनुमान जयंती! अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती