Gangajal Project: ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना का इंतजार खत्म होनेवाला है. लोग लंबे समय से गंगाजल का इंतजार कर रहे थे. गंगाजल परियोजना को शहर तक पहुंचाने का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है. अभी जैतपुर में बने मुख्य जलाशय से क्षेत्रीय जलाशय तक बिना लीकेज के गंगाजल पहुंच रहा है. अब पाइप लाइन के माध्यम से टंकी तक गंगाजल पहुंचाने का एक और परीक्षण किया जाना बाकी है. इसके बाद घरों तक गंगाजल पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा. घरों तक गंगाजल पहुंचने से लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. शुद्ध पानी मिलने से भूजल दोहन भी रुक जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली तक लगभग 10 लाख ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल मिल जाएगा.


दिवाली तक होने लगेगी आपूर्ति


अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्रीय जलाशय जैसे ईटा गोल्फ कोर्स और नॉलेज पार्क तक गंगाजल बिना लीकेज के पहुंचा है, इसके बाद नॉलेज पार्क से गंगाजल को पाइप लाइन के जरिए सेक्टरों और बिल्डर एरिया में पहुंचाया जाएगा. फिलहाल क्षेत्रीय जलाशयों तक गंगाजल पहुंचने के बाद घरों तक पहुंचने में एक महीने से जायदा तक का समय लग सकता है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 10 लाख लोगों को दिवाली तक गंगाजल की आपूर्ति होने लगेगी, इससे भूजल को बचाया जा सकेगा. गंगाजल परियोजना काफी पुरानी है.


Delhi News: एक अक्टूबर से वाहन चालकों को यह सर्टिफिकेट रखना जरूरी, नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान


वर्षों पुरानी गंगाजल परियोजना


वर्षों पहले घोषणा की गई थी. लेकिन प्रोजेक्ट को पूरा होने में काफी वक्त लग गया. फरवरी 2019 में गंगाजल परियोजना को दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के नीचे काम करने की अनुमति मिली थी. इसके बाद इसी साल जुलाई में एनटीपीसी दादरी से एनओसी मिली. फिर साल 2021 में वन विभाग ने काम करने की अनुमति दे दी और साल 2021 की जुलाई में आईओसीएल से पाइपलाइन डालने की अनुमति मिली और अब जाकर गंगाजल पल्ला गांव से होते हुए शहर के मुख्य जलाशय तक पहुंच गया है.


Jal Jeevan Mission Scheme: अब महिलाओं की नहीं जाना पड़ेगा मीलों दूर, जल जीवन मिशन स्कीम के तहत घर-घर पहुंच रहा ताजा पानी