Greater Noida: त्योहारों के सीजन के दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने घर जाते हैं. उस समय बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में यूपी रोडवेज ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाली बहनों के लिए रक्षाबंधन पर ग्रेटर नोएडा डिपो से ज्यादा दूरी के लिए भी विशेष बसों का संचालन शुरू कर दिया है. इन सभी रूटों पर ग्रेटर नोएडा डिपो से चलने वाली सभी बसों को बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं रक्षाबंधन के लिए 24 घंटे लंबे रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा.  परी चौक 3 शिफ्ट में कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिससे 24 घंटे बसों का संचालन जारी रखा जा सके. इसके साथ ही 12 अगस्त तक महिलाओं के लिए बस सेवा मुफ्त कर दी गई है.

10 अगस्त से महिलाएं बसों में फ्री सर्विसत्योहारों से पहले यूपी रोडवेज हमेशा लोगों को उनके घर जाने के लिए ऐसी खास सुविधा देता है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा शहर ज्यादातर बाहरी जिलों और राज्यों के अंतर्गत आता है. जिसे देखते हुए यह खास सुविधा दी गई है. ग्रेटर नोएडा डिपो में कार्यरत अधिकारियों के मुताबिक बुधवार यानी 10 अगस्त से महिलाएं बसों में फ्री सर्विस का लुत्फ उठा सकती है. यह सेवा महिलाओं को 12 अगस्त को राक 12 बजे तक दी जाएगी, जिसके माध्यम से वे यूपी रोडवेज की बसों का निशुल्क में आनंद ले सकती है.

24 घंटे चलेंगी बसें महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकट लेने वाली मशीनों में पहले ही डाटा फीड किया जा चुका है. इससे महिलाएं मुफ्त में यात्रा करेंगी. वहीं, ग्रेटर नोएडा से आगरा, हाथरस, एटा अलीगढ़ जैसे आसपास के जिलों के रूटों पर 24 घंटे बसें चलेंगी. यहां चालक और परिचालक की ड्यूटी 3 शिफ्ट में लगाई गई है. ग्रेटर नोएडा के परी चौक डिपो से भेजी जाएंगी बसें. यहां भीड़ जैसी स्तिथि और भगदड़ न हो उसके लिए परी चौक डिपो पर कर्मचारियों की तैनाती 3 शिफ्ट में होगी और जिस रूट पर भीड़ ज्यादा होगी वहां ज्यादा बसों का संचालन होगा.

यह भी पढ़ेंः

Driving License New Rules: दिल्ली में डीएल बनाने के नियमों में हुए बदलाव, पहले से अब में क्या है अंतर ?

Delhi University Admission 2022: DUET 2022 की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट, जानें – क्या है सच्चाई