Driving License Test New Rules: दिल्ली (Delhi) में अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना हैं तो इसके लिए ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक (Automated Test Track) पर गाड़ी चलाकर टेस्ट देना पड़ता है. जो लोग इस टेस्ट में पास हो जाते है उन्हीं का डीएल बनाया जाता है. लेकिन इस ट्रैक पर टेस्ट देकर पास होना बिल्कुल भी आसान नहीं है. ऐसे में कम से कम 50 फीसदी लोग इस टेस्ट में फेल हो जाते हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग ने अब टेस्ट की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं. जिससे ये टेस्ट थोड़ा आसान हो जाएगा. ये नए नियम सोमवार से लागू कर दिए गए है.


 ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में हुए बदलाव


ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस टेस्ट में सभी बदलाव रोड सेफ्टी के नियमों को ध्यान रखकर किए गए है दायरे में रहकर किए गए हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार टेस्ट ट्रैक पर कुछ छोटी-मोटी तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही थीं. जिसकी वजह से कई लोग फेल हो रहे थे. वहीं अब ट्रांसपोर्ट विभाग ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाई थी. इसी कमेटी ने इस टेस्ट में मामूली सुधार और बदलाव किए गए हैं, ताकि लोग बिना वजह फेल ना हों. सूत्रों ने बताया कि, बदलाव के बाद टेस्ट की टाइमिंग थोड़ी बढ़ाई गई है. इसके अलावा पीली लाइन को टच करने पर अब फेल नहीं माना जाएगा. इसके साथ ही टू वीलर चालकों के टेस्ट की प्रक्रिया में भी कुछ मामूली बदलाव हुए हैं.


 DL टेस्ट में किए गए सुधार और बदलाव



  • ड्राइविंग स्किल टेस्ट के लिए हर रोज करीब 3000 स्लॉट्स होते हैं

  • 12 ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक दिल्ली में हैं संचालित

  • कार के निए नया क्राइटेरिया

  • टेस्ट के पहले आवेदक को सीट बेल्ट लगाने के लिए बताना होगा

  • बूम बैरियर्स खुले रखे जाएंगे.

  • रिवर्स (S) के लिए


Goa News: दिल्ली, पंजाब के बाद अब गोवा में 'आप' को मिला राज्य पार्टी का दर्जा, केजरिवाल ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई


 8 फॉरमेशन के नियम



  • गलत फॉरमेशन बनाने, कर्ब लाइन टच करने और रेड लाइट जंप करने पर होंगे फेल

  • तय वक्त 90 सेकंड होगा

  • नया नियम - येलो लाइन टच हो जाने पर अब फेल नहीं माना जाएगा


 पैरेलल पार्किंग



  • अब तीन बार मिलेगी फॉरवर्ड करने की अनुमति

  • कर्ब लाइन टच करने और रेड लाइट जंप करने पर हो जाएंगे फेल

  • नया नियम - तय समय : अब 120 के जगह 150 सेकंड होगा

  • येलो लाइन टच हो जाने पर अब फेल नहीं माना जाएगा


 ग्रैडिएंट नियम



  • येलो लाइन पार करने और गलत तरीके से गाड़ी रोकने पर हो जाएंगे फेल

  • तय समय : 90 सेकंड

  • 12 की जगह 18 इंच पीछे गए, तो होंगे फेल


 टू वीलर के लिए क्राइटेरिया