Ram Nath Kovind New Address 12 Janpath: भारत की नई राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू ने आज सोमवार को शपथ ली है. इस शपथ के साथ ही रामनाथ कोविंद का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. राष्ट्रपति भवन से विदाई होने के बाद अब हर किसी को यह जानना है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कहां रहेंगे. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति के नए पते खुलासा हो गया है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब 12 जनपथ पर रहेंगे.


मतलब साफ है कि कोविंद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पड़ोसी होंगे. क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति का ये नया पता 12 जनपथ कांग्रेस की सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ से काफी करीब है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया पता अब जनपथ रोड स्थित वह बंगला होगा, जहां कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे.


राष्ट्रपति के लिए तैयार किया गया है आवास


द्रौपदी मुर्मू के भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोविंद राष्ट्रपति भवन छोड़ सोमवार को अपने नए आवास पहुंचे. पासवान का निधन 2020 में हुआ था. उससे पहले करीब तीन दशक तक वह 12 जनपथ स्थित इस बंगले में रहे. उनके बेटे चिराग पासवान ने नोटिस मिलने के बाद अप्रैल में बंगला खाली कर दिया था. बंगले को, राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनके आवास के रूप में तैयार किया गया है.


Noida Liquor Shop: नोएडा में इस वजह से दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें- क्या है डीएम का आदेश


गौरतलब है कि देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह 1989 से, जनता दल से लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी तक अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारों में मंत्री रहे.


Delhi News: सड़क किनारे कार से पानी का छींटा पड़ने पर शख्स ने किया दिल्ली पुलिस को फोन, जानें- इसके बाद क्या हुआ?