Manish Chaudhary Joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष चौधरी गुरुवार (16 जनवरी) को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शामिल करवाया.

मनीष चौधरी कालकाजी के रहने वाले हैं. उनके आप में स्वागत के वक्त सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं. आतिशी कालकाजी से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. 

इस सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में वाल्मीकि समाज के चेहरे सुखबीर को भी पार्टी में शामिल करवाया. उन्होंने कहा कि यह सरकारी नौकरी में थे तो उस दौरान इन्होंने हमारी काफी मदद की, अब यह रिटायर हो चुके हैं. केजरीवाल ने सुखबीर को एनडीएमसी में प्रतिनिधि घोषित किया.

नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है. केजरीवाल लगातार तीन बार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं. 

अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने बुधवार (15 जनवरी) को नामांकन दाखिल किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने आज नामांकन दाखिल किया. 

आम आदमी पार्टी को दो चुनावों में बंपर बहुमत मिला है. वहीं कांग्रेस के हाथ खाली रहे हैं. बीजेपी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाई है. दोनों ही पार्टी को उम्मीद है कि वो सत्ता में लौटेगी. इसबार तीनों प्रमुख दलों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में BJP की आखिरी लिस्ट जारी, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को क्या मिला?