Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को शहादरा, घोंडा और करावल नगर विधानसभा में AAP प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आप अरविंद केजरीवाल को जिताइए और हर महिला के खाते में 2100 रुपये की सम्मान राशि पाइए. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो लोग जूते बांटें, उनको जूते लेकर दौड़ाओ.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज पूरे देश में अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने गरीबों का दर्द समझा और दिल्ली में उन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं की बस यात्रा तक मुफ्त कर दी. आज दिल्ली में एक बच्चे के पैदा होने से लेकर उसकी पूरी शिक्षा तक का खर्च AAP की सरकार उठाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पूर्वांचल समाज के लोगों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहकर अपमानित किया है. इस बार इनकी जमानत जब्त करानी है.
जितेंद्र सिंह शंटी की तारीफ में क्या बोले सांसद?
संजय सिंह ने कहा कि जब तक इंसान जिंदा रहता है तो उसकी मदद के लिए बहुत लोग सामने आ जाते हैं. जब तक इंसान जिंदा होता है तो किसी न किसी का उससे थोड़ा बहुत स्वार्थ होता है तो उसकी सेवा के लिए लोग आ जाते हैं. जब इंसान दुनिया से चला जाता है तो उसकी सेवा का जिम्मा जितेंद्र सिंह शंटी ने अपने कंधों पर उठाया है.
आम आदमी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है. अब इनको विधानसभा में भेजने का ज़िम्मा क्षेत्र की जनता को अपने कंधों पर उठाना है. संजय सिंह ने कहा कि बच्चा जब पैदा हो जाए तो अस्पताल में पूरा खर्चा केजरीवाल सरकार उठाती है. बच्चा स्कूल में जाने लायक हो जाए तो उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा, बच्चा जब इंजीनियरिंग, मेडिकल में जाए तो उसका पूरा खर्चा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार उठाती है. महिला सम्मान राशि देने की बहुत बड़ी घोषणा
अब अरविंद केजरीवाल ने हमारी माताओं-बहनों के लिए महिला सम्मान राशि देने की बहुत बड़ी घोषणा की है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला के खाते में प्रतिमाह 2100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. एक घर में अगर पांच महिलाएं हैं तो उस घर में महीने में 10,500 आएंगे. जनता कह रही है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर लागू हुआ GRAP 4, किस पर लगा बैन, कैसे चलेंगे स्कूल? जानें पूरी डिटेल