Delhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के निकट झुग्गी बस्ती जाकर वहां रहने वाली महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें अपने घर पर बुलडोजर चलने का डर और महंगाई जैसी समस्याओं के बारे में अवगत कराया. कांग्रेस ने महिलाओं के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो मंगलवार को जारी किया.


कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बताया है कि दिल्ली के शकूरबस्ती में रहने वाले परिवार जहां एक तरफ चौतरफा महंगाई से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बुलडोजर के खौफ में जीने को मजबूर हैं. बिजली, पानी, रसोई गैस और बच्चों की पढ़ाई को लेकर ये हर दिन चुनौतियों का सामना करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने इन परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समझीं.



1200 रुपये में गरीब सिलेंडर कहां से खरीदे


शकूर बस्ती की महिलाओं ने राहुल गांधी को महंगाई के बारे में बताया, एक महिला ने बताया कि एक सिलेंडर 1200 रुपसे का मिलता है, जो 22 दिन से ज्यादा नहीं चलता. गरीब आदमी सिलेंडर कहां से खरीदेगा, रोज जंगल जाते हैं लकड़ी बीन के लाते हैं. कमाई हैं नहीं, सिलेंडर कहां से खरीदें. वहीं एक अन्य महिलाओं ने कहा कि अधिकारी रोज आते हैं और कहते हैं तक झुग्गी तोड़ देंगे. हर रोज टेंशन में रहना पड़ता है. 


कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में वयनाड से सांसद राहुल गांधी ने महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. इन महिलाओं ने कहा कि उन्हें सबसे बड़ा डर इस बात का लगता है कि कहीं उनका आशियाना न तोड़ दिया जाए. वीडियो में कुछ महिलाएं महंगाई और खासकर एलपीजी सिलेंडर के बढ़े हुए दाम को लेकर शिकायत करती दिखती हैं. इसके राहुल गांधी ने दिया समस्या समाधान का भरोसा.


छात्रों के साथ खाया था खाना


हाल ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल पहुंचे और वहां की कैंटीन में छात्रों के साथ खाना खाया था. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से मुलाकात की और डीयू हॉस्टल की व्यवस्था और शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की. राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर डीयू प्रशासन ने बिना इजाजत यात्रा करार दिया था. राहुल गांधी ने हॉस्टल में छात्रों से मुलाकात के पहले डीयू के पास ही एक रेस्टोरैंट पहुंचकर सभी के साथ खाना भी खाया था. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: डस्टी एयर ने बढ़ाई दिल्ली वालों की परेशानी, घर से निकलने से पहले रखें इसका ख्याल, न करें...