Delhi Rape News: दिल्ली के बवाना इलाके में कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर ने पांच साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म (Delhi Rape Case)  किया और उसकी हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना पिछले दो साल से बंद पड़ी एक फैक्टरी में होली की पूर्व संध्या पर हुई. आरोपी ने फैक्टरी में लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape) किया और फिर उसकी हत्या कर दी. शव को पास में ही फेंक दिया.

Continues below advertisement

आरोपी की पहचान टोटन लोहार उर्फ खुदी के रूप में हुई है. वह फरार हो गया था और उसे मंगलवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था. आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बवाना इलाके से पांच साल की बच्ची के संदिग्ध अपहरण की सूचना रविवार रात करीब 11 बजे मिली थी. 

ऐसे हुई आरोपी की पहचान

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस ने इलाके से कम से कम 30 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज इकठ्ठा किए. एक फुटेज में बच्ची को एक आदमी के साथ जाते देखा गया, जिसकी पहचान बाद में लोहार के रूप में की गई.  डीसीपी ने बताया​ कि, ‘‘उस फैक्टरी पर छापा मारा गया, जहां वह काम करता था और रहता था. मजदूर वहां नहीं मिला। स्थानीय जांच से पता चला कि वह पूर्वा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भाग गया है.’’ इसके बाद एक टीम को तुरंत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया और साथ ही एक टीम को कोलकाता भेजा गया. कोलकाता गई टीम ने लोहार को आसनसोल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने की रेप की बात कबूल

रेप आरोपी को 27 मार्च को दिल्ली लाया गया. उसने 24 मार्च को शाम करीब 7.30 बजे लड़की के साथ बलात्कार करने और हत्या करके शव को बगल की फैक्टरी में फेंकने की बात कबूल कर ली है.’’ पूछताछ के बाद आरोपी पुलिस को घटनास्थल पर ले गया, जहां पुलिस को एक ब्लेड और ईंट मिली. आरोपी ने हत्या में इनका इस्तेमाल किया था.

CM केजरीवाल की ED कस्डटी के बीच दिल्ली सरकार का एक और आदेश, जानें