Fire erupts at NTPC Eco Park: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एनटीपीसी इको पार्क में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग इतनी भीषण थी कि नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी.


बदरपुर के एनटीपीसी इको पार्क में लगी आग
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में बुधवार शाम को एनटीपीसी इको पार्क में आग लग गई. इस आग को बुझाने में 4 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एनटीपीसी इको पार्क में आग लगने की सूचना बुधवार को शाम 5.40 बजे मिली.  इसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने जानकारी दी कि-'आग की लपटों को रात 10 बजे तक बुझा लिया गया. आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन अभी तक ऐसा लगता है कि किसी ने खाली जमीन में आग लगाई है.'बता दें कि एनटीपीसी इको पार्क में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें नोएडा में कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थी.



इससे पहले प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी आग
कुछ दिनों पहले ही रतलाम के डोसीगांव स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. आग लगने से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ था. फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सारा मटेरियल और अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे. आग इतनी भीषण थी कि एक-दो दमकल इसे काबू न कर सकी और इस पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करना पड़ी. स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों की मदद से दो घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग भी इतनी भीषण थी कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थी. 


ये भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar Case: जैकलीन ने माना- 'सुकेश से दोस्ती ने बर्बाद कर दिया करियर, नरक बन गई जिंदगी'