Fire in Bikkgane Biryani CP: दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) के बिक्कगने बिरयानी रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर लीक करने से यह हादसा हुआ है. आग की चपेट में 6 लोग आ गए हैं, जिनमें से कई बुरी तरह से झुलस गए हैं. फिलहाल, घायलों को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसा गुरुवार (13 मार्च) की सुबह 11.55 के करीब हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 6 फायर टेंडर पहुंचे और टीम बचाव कार्य में जुट गई. जांच में पाया गया कि किचन में एलपीजी सिलेंडर के लीकेज से आग लगी थी. 

हादसे में आग की चपेट में आए लोगों की पहचान हो गई है. 1. 39 वर्षीय दीपक, जो कि 70 फीसदी जल गए हैं 2. 31 वर्षीय पीयूष 70 फीसदी जल गए हैं3. 25 वर्षीय महिन्द्रा को 81 फीसदी बर्न इनजरी आई हैं4. 21 वर्षीय एमडी अलार्म को 30 फीसदी बर्न आए हैं5. 28 वर्षीय सैरूद्दीन को 20 फीसदी बर्न आए हैं6. 26 वर्ष जनक 4 फीसदी जल गए हैं 

6 घायलों में से 3 लोग बेहद गंभीर स्थिति में हैं. सभी का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है. अब हादसे में लापरवाही की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. केस का जिम्मा एसआई जयपाल सिंह को सौंपा गया है.