Delhi News: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, नोएडा से दिल्ली जाने के रास्ते में भारी जाम लगा हुआ है. किसानों का मार्च चल रहा है वे नोएडा से दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. किसानों को पुलिस ने बैरिकेडिंग से रोका है. किसानों को रोकने से कई जगह ट्रैफिक जाम लगा हुआ. किसानों के प्रदर्शन के चलते सुरक्षा भी कड़ी की गई है. कई जगहों पर रास्तों को बंद कर दिया है. किसानों से बात करने के लिए केंद्र का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ जा रहा है.


एबीपी न्यूज़ से लोगों ने बताया कि वे दो घंटे से जाम में फंसे हुए हैं और कहीं सीएनजी न खत्म हो जाए. एक शख्स ने कहा कि हर तरफ जाम लगा हुआ है. उधर, पुलिस किसानों से बात करने की कोशिश कर रही है लेकिन किसान उनसे बात करने को तैयार नहीं है. किसानों की मांग है कि उनका रास्ता छोड़ा जाए और अगर पुलिस नहीं मानी तो वे जेल भरो करेंगे. बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर 15 और सेक्टर 18 में लंबा जाम लगा हुआ है. किसानों को महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया है. बता दें कि नोएडा प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 भी लागू किया हुआ है. नोएडा की मुख्य सड़कों पर जाम ही जाम नजर आ रहा है. इस मार्च का नेतृत्व सुखबीर यादव खलीफा कर रहे हैं.






किसान क्यों कर  रहे हैं प्रदर्शन?
इन किसानों की लड़ाई नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से चल रही है. ये दिसंबर 2023 से प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि अधिग्रहित जमीन के बदले हुए बढ़ावा हुआ मुआवजा और प्लॉट दिया जाएगा. किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण उनकी परेशानी नहीं समझ रहा है. यह मुद्दा इसलिए नहीं सुलझ रहा है कि 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड का मुद्दा मंजूरी के लिए अटका हुआ है.


ये भी पढ़ें- हंगामे के बीच पास हुआ MCD का बजट, विकास कार्यों पर खर्च होंगे 16000 करोड़ रुपये